A
Hindi News एजुकेशन परीक्षा DSSSB Admit Card 2019: डीएसएसएसबी एडमिट कार्ड हुए जारी, यहां से करें डाउनलोड

DSSSB Admit Card 2019: डीएसएसएसबी एडमिट कार्ड हुए जारी, यहां से करें डाउनलोड

दिल्ली सबऑर्डिनेट सर्विसेस सिलेक्शन बोर्ड डीएसएसएसबी 9 दिसंबर 2019 को होने वाले एग्जमाम के लिए एडमिड कार्ड जारी कर दिए गए हैं।

<p>DSSSB Admit Card 2019 released</p>- India TV Hindi DSSSB Admit Card 2019 released

DSSSB Admit Card 2019 Download: दिल्ली सबऑर्डिनेट सर्विसेस सिलेक्शन बोर्ड डीएसएसएसबी 9 दिसंबर 2019 को होने वाले एग्जमाम के लिए एडमिड कार्ड जारी कर दिए गए हैं। इस एग्जाम का आयोजन ट्राईवर, इंस्ट्रक्टर, लेबर वेलफेयर इंस्ट्रक्टर, फिजिकल ट्रेनिंग, नायक और ड्राइवर हैवी मोटर व्हीकल जैसे पदों के लिए किया जाएगा। जिन कैडिडेट्स ने DSSSB द्वारा आयोजित कराए जाने वाले इस एग्जाम के लिए अप्लाई किया है वे अपने एडमिट कार्ड दिल्ली सबऑर्डिनेट की ऑफिशियल वेबसाइट dsssb.delhi.gov.in पर जाकर डाउनलोड कर सकते हैं।

इसके अलावा डीएसएसएसबी ने 1 और 4 नवंबर 2019 को आयोजित होने वाली फार्मासिस्ट परीक्षा के भी एडमिट कार्ड जारी कर दिए हैं। ये एडमिट कार्ड दिल्ली सबऑर्डिनेट सर्विसेस सिलेक्शन बोर्ड की ऑफिशियल वेबसाइट dsssb.gov.in पर जाकर डाउनलोड किए जा सकते हैं।

कैसे डाउनलोड करें DSSSB Admit Card 2019
  1.  डीएसएसएसबी एडमिट कार्ड डाउनलो़ड करने वाले इच्छुक उम्मीदवारों के सबसे पहले दिल्ली सबऑर्डिनेट सिलेक्शन बोर्ड की ऑफिशियल वेबसाइट dsssb.delhi.gov.in जाना होगा.
  2. इसके बाद जहां पर DOWNLOAD ADMIT CARD FOR THE OFFLINE EXAM DATED 09/11/2019 FOR THE POST CODES 61/12, 74/12, 102/12, 40/12, 107/14 AND 22/15 लिखा दिखाई दे रहा उस लिंक पर क्लिक करना है।
  3. फिर नया विंडो खुलकर सामने आएगा जिसमें एडमिट कार्ड डाउनलोड करने वाले उम्मीदवारों को First Tier Exam सिलेक्ट करना होगा।
  4.  इसके बाद कैंडिडेट्स को पूरी डिटेल भरकर लॉग इन करना होगा.
  5.  लॉन इन करने के बाद एडमिट कार्ड खुलकर स्क्रीन पर दिखाई देने लगेगा।
  6. - इसके बाद कैंडिडेट्स एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं।
  7.  एडमिट कार्ड डाउनलोड करने के बाद रेफरेंस के लिए प्रिंट आउट लेना न भूलें।

Latest Education News