delhi university open book examination: कोरोनावायरस के चलते छात्रों की पढ़ाई में रोक लग गई है जिसके चलते कॉलेज, यूनिवर्सिटी में परीक्षाएं आयोजित कराना एक बड़ी चुनौती बन गई है। दिल्ली यूनिवर्सिटी अब सेमेस्टर एग्जाम के लिए ऑनलाइन ओपन बुक एग्जामिनेशन (DU Online Exam) आयोजित कराने के बारे में विचार कर रही है। ऑनलाइन ओपन बुक एग्जाम रेगुलर और स्कूल ऑफ ओपन लर्निंग (SOL) और NCWEB के लिए आयोजित किए जाएंगे.
TOI की रिपोर्ट के मुताबिक, दिल्ली यूनिवर्सिटी के एग्जामिनेशन डीन विनय गुप्ता ने लेटर में ओपन बुक एग्जामिनेशन की गाडइडलाइन्स के बारे में डिटेल में जानकारी दी है और सभी शिक्षकों से क्वेश्चन पेपर सबमिट करने के लिए कहा है। लेटर में उन्होंने लिखा, "मौजूदा स्थिति में यूनिवर्सिटी सभी स्ट्रीम के फाइनल ईयर के स्टूडेंट्स के लिए ऑनलाइन ओपन बुक एग्जामिनेशन आयोजित कराने पर विचार कर रही है। "
Latest Education News