A
Hindi News एजुकेशन परीक्षा CBSE: 10वीं, 12वीं बोर्ड की शेष परीक्षाओं की तिथियों का ऐलान जल्द

CBSE: 10वीं, 12वीं बोर्ड की शेष परीक्षाओं की तिथियों का ऐलान जल्द

जेईई एवं नीट की परीक्षा की तिथियां घोषित किए जाने के बाद अब सीबीएसई की 10वीं और 12वीं बोर्ड की परीक्षाओं की तिथियां भी जल्द ही घोषित कर दी जाएंगी।

<p>dates of remaining examinations of 10th, 12th board...- India TV Hindi dates of remaining examinations of 10th, 12th board announced soon

नई दिल्ली। जेईई एवं नीट की परीक्षा की तिथियां घोषित किए जाने के बाद अब सीबीएसई की 10वीं और 12वीं बोर्ड की परीक्षाओं की तिथियां भी जल्द ही घोषित कर दी जाएंगी। यह मानव संसाधन विकास मंत्री रमेश पोखरियाल निशंक ने मंगलवार को कही। केंद्रीय मानव संसाधन विकास मंत्री रमेश पोखरियाल निशंक ने सोमवार को देश भर के छात्रों से वेबिनार के माध्यम से चर्चा की। छात्रों के साथ इसी चर्चा के दौरान जेईई एवं नीट की परीक्षा की तिथियों की घोषणा की गई। 18 से 23 जुलाई के बीच जेईई मेन की परीक्षाएं ली जाएंगी, और 26 जुलाई को नीट की परीक्षा ली जाएगी।

चर्चा के दौरान 10वीं और 12वीं कक्षा की बोर्ड परीक्षाओं को लेकर केंद्रीय मंत्री ने अपना रुख स्पष्ट किया है। निशंक ने कहा, "सीबीएसई की 10वीं और 12वीं बोर्ड की परीक्षाओं को लेकर छात्र कई दिनों से इंतजार में हैं। हम जल्द ही अगले एक-दो दिन के भीतर इन परीक्षाओं की तिथि घोषित करने जा रहे हैं।"सीबीएसई के मुताबिक, 10वीं और 12वीं कक्षा के 29 विषयों की परीक्षाएं लॉकडाउन अवधि के बाद ली जाएंगी। हालांकि इसकी तिथि अभी घोषित नहीं की गई है।

बोर्ड परीक्षाओं को लेकर निशंक में कहा, "सीबीएसई की 10वीं व 12वीं बोर्ड के शेष बचे 83 पेपरों में से 29 विषयों की परीक्षा होगी। शेष वैकल्पिक विषयों के मार्क्‍स उनके इंटरनल असेसमेंट के आधार पर होंगे। हालात सामान्य होते ही सीबीएसई के 29 विषयों की परीक्षाएं शुरू होंगी। विद्यार्थी अपनी पढ़ाई जारी रखें।"

मानव संसाधन विकास मंत्रालय ने भी सीबीएसई बोर्ड की परीक्षाएं न करवाए जाने की अटकलों को खारिज किया है। मंत्रालय का कहना है कि हालात सामान्य होते ही 10वीं व 12वीं कक्षा की रह गई बोर्ड परीक्षाएं करवा ली जाएंगी।केंद्रीय मंत्री निशंक ने कहा, "10वीं और 12वीं के छात्रों को बोर्ड परीक्षा के बाद ही प्रमोट किया जाएगा। उनको बिना परीक्षा के प्रमोट करने की कोई योजना नहीं है।"

निशंक इसके पहले देशभर के शिक्षा मंत्रियों एवं शिक्षा सचिवों के साथ विभिन्न विषयों पर एक अहम बैठक कर चुके हैं। इस बैठक में दिल्ली के शिक्षा मंत्री मनीष सिसोदिया ने 10वीं और 12वीं की शेष रह गई बोर्ड परीक्षाएं न करवा कर आंतरिक परीक्षाओं के आधार पर ही छात्रों का रिजल्ट जारी करने की बात कही थी।

गौरतलब है कि मानव संसाधन विकास मंत्रालय की सलाह पर नेशनल टेस्टिंग एजेंसी यानी एनटीए ने नीट और जेईई की परीक्षा के कार्यक्रम तैयार किए हैं। छात्रों से ऑनलाइन चर्चा के दौरान निशंक कोरोना संकट काल के दौरान छात्रों के मन में उठ रहे सवालों के जवाब भी दिए।

Latest Education News