CBSE CTET 2019: सीबीएसई सीटेट आवेदन का आखिरी दिन आज, यहां करें जल्द अप्लाई
सीबीएसई सीटेट पेपर-1 और पेपर-2 के लिए आवेदन की आज आखिरी तारीख है।
CBSE CTET December 2019: सीबीएसई सीटेट पेपर-1 और पेपर-2 के लिए आवेदन की आज आखिरी तारीख है। जो अभ्यर्थी सीटेट दिसंबर एग्जाम के लिए अभी तक आवेदन नहीं किए हुए हैं वो विभाग की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर आज यानी कि 18 सितंबर तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। विभाग की ऑफिशियल वेबसाइट www.ctet.nic.in पर आवेदन से जुडीं पूरी जानकारी विस्तार में दी गई है। हालांकि अभ्यर्थी पेपर-1 और पेपर-2 एग्जाम की फीस 23 सितंबर तक भर सकते हैं. आपको सीटेट एग्जाम एक वर्ष में दो बार आयोजित की जाती है। पहला एग्जाम जुलाई जबकि दूसरा एग्जाम दिसंबर में आयोजित किया जाता है। सीटेट की परीक्षा में हर वर्ष देश के विभिन्न राज्यों से लाखों की संख्या में अभ्यर्थी उपस्थित होते हैं।
सीबीएसई की तरफ से सीटेट पेपर-1 उन अभ्यर्थियों के लिए आयोजित किया जाता है जो कक्षा 1 से कक्षा 5 तक पढ़ाने के लिए आवेदन करते हैं, जबकि सीटेट पेपर-2 एग्जाम उन अभ्यर्थियों के लिए आयोजित किया जाता है जो कक्षा 5 से 8 तक पढ़ाने के लिए आवेदन करते हैं। सीबीएसई सीटेट एग्जाम पास करने वाले अभ्यर्थियों को सर्टिफिकेट 9 वर्षों तक वैलिड रहता है। अगर इन 9 वर्षों में कोई भी अभ्यर्थी नौकरी नहीं पात है तो उसे दोबार सीटेट का एग्जाम देना पड़ेगा। इस वर्ष यानी कि सीटेट दिसंबर एग्जाम की बात करें तो सीटेट दिसंबर एग्जाम कुल 110 परीक्षा केंद्रों और 20 भाषाओं में आयोजित की जाएगी।
- सीटेट आवेदन के लिए अभ्यर्थी सबसे पहले ऑफिशियल वेबसाइट पर जाएं।
- सीबीएसई की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर सीटेट दिसंबर एग्जाम लिंक पर क्लिक करें।
- सीबीएसई सीटेट दिसंबर एग्जाम लिंक पर क्लिक करते ही सीबीएसई सीटेट एग्जाम का फॉर्म खुलेगा।
- सीबीएसई सीटेट एग्जाम फॉर्म भरें और संबंधित डॉक्यूमेंट्स अपलोड करें।
- सीबीएसई सीटेट एग्जाम डॉक्यूमेंट्स अपलोड करने के बाद फीस पेमेंट करें।
- सीबीएसई सीटेट एग्जाम फॉर्म की एक प्रति डाउनलोड करने के बाद उसकी एक प्रति अपने पास रख लें, क्योंकि भविष्य में इसकी जरूरत पड़ेगी।