A
Hindi News एजुकेशन परीक्षा Coronavirus: संघ लोक सेवा आयोग (UPSC) ने कोरोना के चलते पर्सनेलिटी टेस्ट इंटरव्यू किया स्थगित

Coronavirus: संघ लोक सेवा आयोग (UPSC) ने कोरोना के चलते पर्सनेलिटी टेस्ट इंटरव्यू किया स्थगित

संघ लोक सेवा आयोग (UPSC) ने 23 मार्च से 3 अप्रैल, 2020 तक सिविल सेवा (मुख्य) परीक्षा 2019 के उम्मीदवारों का पर्सनैलिटी टेस्ट( इंटरव्यू) को कोरोना वायरस (COVID -19) फैलने के कारण से अगले आदेशों तक के लिए टाल दिया है । उम्मीदवारों को जल्द परीक्षा की नई तारीखों की सूचना दे दी जाएगी।

<p>COVID19, UPSC deferred Personality Tests (Interviews)</p>- India TV Hindi COVID19, UPSC deferred Personality Tests (Interviews)

नई दिल्ली। संघ लोक सेवा आयोग (UPSC) ने 23 मार्च से 3 अप्रैल, 2020 तक सिविल सेवा (मुख्य) परीक्षा 2019 के उम्मीदवारों का पर्सनैलिटी टेस्ट( इंटरव्यू) को कोरोना वायरस (COVID -19) फैलने के कारण से अगले आदेशों तक के लिए टाल दिया है। उम्मीदवारों को जल्द परीक्षा की नई तारीखों की सूचना दे दी जाएगी।

 

बता दें कि केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों के मुताबिक शुक्रवार सुबह तक देशभर में कोरोना वायरस के मामलों का आंकड़ा बढ़कर 195 तक पहुंच गया है। एक दिन में ही इस आंकड़े में 22 की बढ़ोतरी हुई है। स्वास्थ्य मंत्रालय ने गुरुवार शाम तक देशभर में कुल 173 कोरोना वायरस के मामलों का आंकड़ा जारी किया था लेकिन शुक्रवार सुबह इसे बढ़ाकर 195 कर दिया है। देश में कोरोना वायरस के 195 मामलों में 163 भारतीय नागरिकों के मामले हैं और बाकी 32 विदेशी नागरिक हैं।

 

Latest Education News