कोरोना वायरस का प्रकोप पूरी दुनिया में छाया हुआ है।अब तक दुनिया भर में इससे लाखों लोग संक्रमित हैं। ऐसे में इससे निपटने के लिए देश भर में एहतियात बरते जा रहे हैं। इसके तहत पहले देश के कई राज्यों ने अपनी बोर्ड परीक्षाएं रद्द कर दी हैं। वहीं प्रतियोगी परीक्षाएं भी स्थगित की जा चुकी हैं। अब इसी के अनुसार सीबीएसई बोर्ड ने स्टूडेंट्स को जागरूक करने के लिए हेल्पलाइन नंबर जारी किया है। केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE, Central Board of Secondary Education) ने एक हेल्पलाइन नंबर जारी किया है। यह हेल्पलाइन नंबर है, 1800 11 8004।
इस पर स्टूडेंट्स और पैरेंट्स दोनों ही अपने नंबर सवाल पूछ सकते हैं। सवाल पूछने का समय सुबह 8 बजे से शाम 8 बजे तक है। स्टूडेंट्स इस बात का ध्यान दें कि ये हेल्पलाइन नंबर केवल 31 मार्च तक ही एक्टिव रहेगी। बता दें कि यह नंबर टोल फ्री है मतलब इस नंबर पर कॉल करने पर कोई पैसा नहीं लगेगा। कोरोनावायरस के लिए सीबीएसई द्वारा जारी किया हेल्पलाइन नंबर है- 1800118004, इस नंबर पर आप निशुल्क कॉल कर अपने सवाल पूछ सकते हैं।
इससे पहले सीबीएसई ने 10वीं एवं 12वीं कक्षाओं के परीक्षा केंद्रों में सैनिटाइजर और मास्क लाने की छात्रों को अनुमति दे दी थी और परीक्षार्थियों के बीच पर्याप्त दूरी सुनिश्चित करने के लिए बैठने के प्रबंध में बदलाव करने का केंद्रों को निर्देश दिया था।
Latest Education News