CLAT 2020: क्लैट परीक्षा के लिए आवेदन की अंतिम तारीख आगे बढ़ी, अब इस दिन तक कर सकते हैं अप्लाई
कोरोनावायरस के चलते कॉमन लॉ एडमिशन टेस्ट (CLAT) 2020 को तीसरी बार फिर से स्थगित कर दिया है और इस बार संशोधित तारीखों की घोषणा अभी नहीं की गई है।
CLAT 2020: कोरोनावायरस के चलते कॉमन लॉ एडमिशन टेस्ट (CLAT) 2020 को तीसरी बार फिर से स्थगित कर दिया है और इस बार संशोधित तारीखों की घोषणा अभी नहीं की गई है। कंसोर्टियम ऑफ़ नेशनल लॉ यूनिवर्सिटीज़ (NLUs) ने हालिया नोटिस में कहा गया है कि आवेदन जमा करने की प्रक्रिया को 1 जुलाई तक बढ़ा दिया है और संशोधित तिथियों की घोषणा परीक्षा से पहले 21 दिनों के नोटिस के बाद की जाएगी। इस नोटिस में कंसॉर्टियम ने कहा है कि अगर किसी अभ्यर्थी को आवेदन करने में किसी तरह की दिक्कत आए, तो वे हेल्पलाइन सेवा का प्रयोग कर सकते हैं।
CLAT क्या है?
बता दें कि कॉमल लॉ एडमिशन टेस्ट एक नेशनल लेवल का एंट्रेंस एग्जाम है। इस एग्जाम के जरिए अंडर ग्रेजुएट (UG) और पोस्ट ग्रेजुएट (PG) लॉ कोर्सेस में एडमिशन दिया जाता है. देश में 22 लॉ यूनिवर्सिटी इस कोर्स को कराती हैं।
COVID-19 महामारी के मद्देनज़र लॉकडाउन के विस्तार के कारण वर्ष 2020 के लिए कॉमन लॉ एडमिशन टेस्ट (CLAT) को स्थगित कर दिया गया है। आवेदन की अंतिम तिथि 1 जुलाई तक बढ़ा दी गई है। इस सीमा तक अधिसूचना जारी कर दी गई है। यह निर्णय NLU कंसोर्टियम की बैठक के दौरान लिया गया जो सोमवार को आयोजित की गई, जिसमें कार्यकारी समिति ने CLAT 2020 के संचालन पर COVID-19 लॉकडाउन के प्रभाव की समीक्षा की। अधिसूचना में आगे कहा गया है कि CLAT 2020 की तारीख 1 जुलाई तक घोषित की जाएगी, जिससे छात्रों को परीक्षा के लिए कम से कम 21 दिन की पूर्व सूचना मिलेगी।
COVID-19 महामारी के मद्देनज़र लॉकडाउन के विस्तार के कारण वर्ष 2020 के लिए कॉमन लॉ एडमिशन टेस्ट (CLAT) को स्थगित कर दिया गया है। आवेदन की अंतिम तिथि 1 जुलाई तक बढ़ा दी गई है। इस सीमा तक अधिसूचना जारी कर दी गई है। यह निर्णय NLU कंसोर्टियम की बैठक के दौरान लिया गया जो सोमवार को आयोजित की गई, जिसमें कार्यकारी समिति ने CLAT 2020 के संचालन पर COVID-19 लॉकडाउन के प्रभाव की समीक्षा की। अधिसूचना में आगे कहा गया है कि CLAT 2020 की तारीख 1 जुलाई तक घोषित की जाएगी, जिससे छात्रों को परीक्षा के लिए कम से कम 21 दिन की पूर्व सूचना मिलेगी।