नई दिल्ली : सिविल सर्विस परीक्षाओं की तैयारी कर रहे छात्रों के लिए राहत की बात है। अगले साल होने वाले Civil Service Exam में बैठने की आयु सीमा में कोई बदलाव नहीं किया जाएगा। हाल ही में केंद्र सरकार ने पहले लगाए जा रहे अनुमानों को खारिज कर दिया है। बासवान समीति की सिफारिश के आधार पर परीक्षा में बैठने की ऊपरी सीमा को 32 साल से घटा कर 26 साल कर दिया जाएगा। लेकिन सरकार की ओर से साफ कर दिया गया है कि आयु सीमा में कोई बदलाव नहीं किए जाएंगे।
अभी परीक्षा में बैठने की न्यूनतम आयु 21 साल है। सामान्य वर्ग के लिए अधिकतम आयु 32 साल है। कुछ समय पहले पूर्व सचिव बी.एस. बासवान की समिति ने अधिकतम उम्र को घटाकर 26 साल करने की सिफारिश की थी। लेकिन इस कदम का भरपूर विरोध होगा। मंत्रालय ने इस बात को समझते हुए आयुसीमा पर अभी निर्णय को टाल दिया है। । सामान्य उम्मीदवारों के लिए अधिकतम उम्र 32 साल है, ओबीसी के लिए 35 साल, एससी और एसटी के लिए 37 साल तथा दिव्यांगों के लिए 42 साल है। साथ ही सामान्य उम्मीदवारों के लिए अधिकतम 6 मौके, ओबीसी के लिए 9 मौके तथा एससी और एसटी के लिए असीमित मौके दिए जाएंगे।
Latest Education News