A
Hindi News एजुकेशन परीक्षा CBSE ने 10वीं ,12वीं परीक्षाओं की ताऱीख की घोषित, ये Tips करेंगे तैयारी में मदद, आएंगे अच्छे नबंर

CBSE ने 10वीं ,12वीं परीक्षाओं की ताऱीख की घोषित, ये Tips करेंगे तैयारी में मदद, आएंगे अच्छे नबंर

कोरोनावायरस के चलते cbse ने कुछ 10वीं और 12वीं की परीक्षाओं को स्थगित कर दिया है। ऐसें में जो छात्र CBSE की 10वीं और 12वीं की बची हुई परीक्षाओं की तिथि का इंतज़ार था,

<p>cbse tips to get good marks in 10th 12th boards exams</p>- India TV Hindi cbse tips to get good marks in 10th 12th boards exams

CBSE Board Exams 2020: कोरोनावायरस के चलते cbse ने कुछ 10वीं और 12वीं की परीक्षाओं को स्थगित कर दिया है। ऐसें में जो छात्र CBSE की 10वीं और 12वीं की बची हुई परीक्षाओं की तिथि का इंतज़ार था, आज इन परीक्षाओं की तिथि 1.07.2020 से 15.07.2020 के बीच में निश्चित कर दी गई है। ऐसे में 10वीं-12वीं के स्टूडेंट्स बोर्ड एग्जाम के दौरान काफी स्ट्रेस में रहते हैं।  बोर्ड के एग्‍जाम जल्‍द ही आने वाले हैं ऐसे में पढ़ाई का प्रेशर आप पर बहुत ज्‍यादा होगा. अगर आप इन सारे तनाव से दूर रहते हुए एग्‍जाम में बेहतरीन प्रदर्शन करना चाहते हैं तो अपनाएं ये आसान तरीके।

छोटे-छोटे नोट्स बनाएं- अपने सिलेबस के सभी महत्वपूर्ण टॉपिक्स को सही से समझ लें. खासकर 12वीं क्लास के एग्जाम्स के ज्यादातर सवाल सिर्फ और सिर्फ NCERT की किताबों से ही आते हैं. सभी स्टूडेंट्स को हर चैप्टर के छोटे-छोटे नोट्स अपने शब्दों में बनाने चाहिए. खुद लिखकर नोट्स बनाने से वे जल्दी याद भी हो जाते हैं. खुद के लिखे नोट्स को रिविजन के वक्त पढ़ने में कोई दिक्कत नहीं होती.

पिछले सालों के क्वेशचन पेपर्स की प्रैक्टिस- जो भी पढ़ा उसे दोहराते रहना, नया पढ़ने के बराबर ही ज़रूरी है. चैप्टर को अच्छी तरह पढ़ने-समझने के बाद, सभी प्रश्नों को हल करने का प्रयास करें. ऐसा करने के बाद, पिछले सालों के क्वेशचन पेपर्स लेकर उन्हें हल करने की कोशिश करें. हर सवाल को हल करते हुए इस बात का ध्यान रखें कि हल करते हुए कितना समय लगा है. अपनी गलती को सुधार कर, एग्जाम के समय के मुताबिक ही पेपर हल करें.

टाइम टेबल बनाये:
यह देखा गया हैं की टॉप पर आने वाले स्टूडेंट अपना एक टाइम टेबल जरूर बनाते हैं।अगर आप परीक्षा में अच्छे नंबर लाना चाहते हैं तो सबसे पहले अपना एक टाइम टेबल निर्धारित करे। हर सब्जेक्ट को टाइम के अनुसार डिवाइड करके उसकी पढ़ाई करे। जिस विषय में आप ज्यादा कमजोर हैं, उस विषय पर आप ज्यादा से ज्यादा टाइम दे। लेकिन इस बात का भी ख्याल रखे की जिस विषय पर आपको अच्छी जानकारी हैं, उसे रिविजन करने के लिए भी समय दे। ऐसा नहीं होना चाहिए की सिर्फ आप उन्ही विषयों को समय देते हैं जिनमे आप कमज़ोर हैं, और उन विषयों को दोहराते भी नहीं हैं जिनमे आप मजबूत हैं। यानी की जो विषय आपको आते हैं ठीक हैं उन्हें अच्छे से दोहराए और कमजोर विषयों पर थोड़ा अधिक समय लगाये। विद्यार्थीयों की सबसे बड़ी समस्या यह होती हैं की वह टाइम टेबल तो बना लेते हैं। लेकिन जब उन्हें अपनाने की बारी आती हैं तो उसे कतराते हैं। अगर आप परीक्षा में अच्छे अंको से पास होना चाहते हैं तो अपने बनाये गये टाइम टेबल को न छोड़े। जैसा आपने टाइम टेबल निर्धारित किया हैं, उसे फॉलो करे, इससे आपको सफलता जरूर ही मिलती ही हैं।

जल्दी उठने की आदत डालें:
सुबह जल्दी उठना हर किसी के लिए अच्छा होता है। अगर आप विद्यार्थी हैं तो यह आपके लिए विशेष रूप से लाभदायक हो सकता है। परीक्षा के कुछ महीनों पहले से ही सुबह जल्दी उठने का प्रयास करें। सुबह अपने नियमित कार्यों को कर अपनी पढ़ाई शुरू करें। जल्दी उठ जाने पर आपका बहुत सा समय बच जाता है और दिन में आपको अधिक समय अपनी पढ़ाई के लिए मिलता है। वैसे तो सभी जानते हैं कि सुबह पढ़ना कितना लाभदायक है क्योंकि एक अच्छी नींद के बाद आप एकदम ताजा और ऊर्जा से भरे होते हैं| सुबह के समय शांति का भी माहौल रहता है| इसीलिए कहते भी हैं कि जल्दी सोना, जल्दी उठना आदमी को स्वस्थ, संपन्न और बुद्धि मान बनाता है| सुबह की हुई पढ़ाई आप लंबे समय तक याद रखते हैं|

Latest Education News