नई दिल्ली: कक्षा एक से आठ तक के स्कूलों में शिक्षक भर्ती के लिए अनिवार्य केंद्रीय शिक्षक पात्रता परीक्षा (सीटीईटी) के लिए CBSE ने अपने आधिकारिक वेबसाइट ctet.nic.in. पर नोटिफिकेशन जारी कर दिया है। यह परीक्षा 16 सितंबर को देश के 92 शहरों में आयोजित की जाएगी।
वहीं सीबीएसई ने कहा है ऑनलाइन एप्लीकेशन फॉर्म भरने की प्रक्रिया 22 जून से होगी और 7 जुलाई तक उम्मीदवार फॉर्म भर सकते हैं। उम्मीदवार 21 जुलाई शाम 3:30 बजे से पहले फीस भर सकते हैं।
जो उम्मीदवार इस साल CTET की परीक्षा देने वाले हैं वह इस परीक्षा से संबंधित सारी जानकारी जैसे सेलेबस, योग्यता, फीस, परीक्षा केंद्र और जरूरी तारीख के बारे में पूरा ब्योरा 12 जून से आधिकारिक वेबसाइट www.ctet.nic.in से ले सकते हैं।
Latest Education News