नई दिल्ली। सीबीएसई बोर्ड की 10वीं और 12वीं की परीक्षाएं शुरू हो गई हैं। ऐसे में छात्रों का ध्यान परीक्षा में लगा हुआ है। इसी बीच केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड के सचिव अनुराग त्रिपाठी की ओर से परीक्षा में फर्जी सूचना अपलोड करने वालो को चेतावनी दी गई है।
सूचना के अनुसार "कई असामाजिक तत्व छात्रों के लिए सीबीएसई के फ़र्जी प्रश्न पेपर अपलोड कर रहे हैं और उसका भुगतान करने के लिए कह रहे है, यूट्यूब पर सीबीएसई प्रश्न पेपर लीक होने के बारे में फर्जी वीडियो डाल कर छात्रों ,अभिभावकों और आम जनता को गुमराह कर रहे हैं। ऐसी गतिविधियों में शामिल असामाजिक तत्वों को चेतावनी दी जाती है कि वे अफवाह फैलाने की गैरकानूनी गतिविधि से दूर रहें। अगर CBSE के संज्ञान में ऐसी सूचना आती है तो दिल्ली पुलिस ऐसे लोगों पर तत्काल जरूरत और कानून के अनुरूप कार्रवाई करेगी"।
Latest Education News