नई दिल्ली। कोरोनावायरस का कहर दिन पर दिन बढ़ता जा रहा है। इस विषय को ध्यान में रखते हुए CBSE ने एक जरूरी सूचना जारी की है। CBSE ने बाकी बची बोर्ड परीक्षाओं के लिए दिशानिर्देश जारी करते हुए कहा कि प्रत्येक केंद्र अधीक्षक(superintendent) को यह सुनिश्चित करना चाहिए कि विद्यार्थियों को एक दूसरे से एक मीटर की दूरी पर बैठाया जाए और खांसने/छींकने वाले विद्यार्थियों को मास्क दिए जाएं।
बता दें कि पूरे देश में कोरोना वायरस फैलने का खतरा लगातार बढ़ रहा है। भारत में कोरोना के 147 मरीजों की पुष्टि की जा चुकी है। इसे देखते हुए जहां देशभर में स्कूल-कॉलेज बंद किए जा रहे हैं। तमाम दफ्तरों ने वर्क फ्राम होम की सुविधा बनाई है। कई प्रतियोगी परीक्षाएं भी इसके चलते स्थगित की जा रही हैं। लेकिन, इस बीच केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) बोर्ड की 10वीं-12वीं की परीक्षाएं जारी हैं। सीबीएसई की डेटशीट के अनुसार ये परीक्षाएं 14 अप्रैल तक चलेंगी।
Latest Education News