A
Hindi News एजुकेशन परीक्षा CTET Exams 2019: 19 अगस्त से कराएं रजिस्ट्रेशन, यहां जानिए परीक्षा शुल्क समेत पूरी डिटेल

CTET Exams 2019: 19 अगस्त से कराएं रजिस्ट्रेशन, यहां जानिए परीक्षा शुल्क समेत पूरी डिटेल

सेंट्रल बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एजुकेशन (सीबीएसई) ने दिसंबर 2019 में आयोजित होने जा रही सेंट्रल टीचर एलिजिबिलिटी टेस्ट (CTET December 2019 examination) के लिए अपनी आधिकारिक वेबसाइट पर परीक्षा का शेड्यूल जारी कर दिया है।

 ctet december 2019- India TV Hindi  ctet december 2019

नई दिल्ली। सेंट्रल बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एजुकेशन (सीबीएसई) ने दिसंबर 2019 में आयोजित होने जा रही सेंट्रल टीचर एलिजिबिलिटी टेस्‍ट (CTET December 2019 examination) के लिए अपनी आधिकारिक वेबसाइट पर परीक्षा का शेड्यूल जारी कर दिया है। फिलहाल इस परीक्षा के लिए शॉर्ट नोटिस जारी किया गया है। नोटिफिकेशन के अनुसार परीक्षा का 13वां संस्‍करण 8 दिसंबर 2019 को आयोजित किया जाएगा। सीबीएसई बोर्ड इसे लेकर ऑफिशियल वेबसाइट ctet.nic.in पर 19 अगस्‍त 2019 को नोटिफिकेशन जारी किया जाएगा। 

जानिए शुल्क और ऑनलाइन आवेदन से जुड़ी पूरी जानकारी
सीटेट 2019 परीक्षा का आयोजन देश के 110 शहरों में 20 भाषाओं में किया जाएगा। दिसंबर में होने जा रही सीटेट 2019 परीक्षा के लिये 19 अगस्‍त 2019 सोमवार से रजिस्‍ट्रेशन की प्रक्रिया शुरू हो जाएगी। जो आवेदक इस परीक्षा के लिए आवेदन करना चाहते हैं वो 18 अगस्त को प्रॉस्पेक्टस डाउनलोड करने के बाद 19 अगस्त से आवेदन कर सकते हैं। आवेदन की अंतिम तारीख 18 सितंबर 2019 है। दिसंबर में आयोजित होने जा रही सीटेट 2019 परीक्षा के लिए आवेदन करने वाले उम्‍मीदवार 23 सितंबर तक दोपहर 3:30 बजे तक फीस का भुगतान कर सकते हैं।

CTET DECEMBER 2019- महत्वपूर्ण तिथियां
  • 19 अगस्त 2019 को जारी होगा सीटेट दिसंबर का नोटिफिकेशन
  • 19 अगस्त 2019 से कर सकेंगे ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन
  • 18 सितंबर 2019 तक कर सकेंगे आवेदन
  • 23 सितंबर 2019 तक जमा कर सकेंगे फीस
  • 8 दिसंबर 2019 को आयोजित होगी सीटेट की परीक्षा

बता दें कि हाल ही में जुलाई में आयोजित सीटेट परीक्षा का परिणाम जारी किया गया था। इस परीक्षा का आयोजन साल में दो बार किया जाता है। कक्षा 1 से 5 वीं कक्षा के लिए पेपर नंबर 1 और 6 से 8वीं कक्षा तक के लिए पेपर 2 का आयोजन होता है। इस परीक्षा को पास करने के लिए आवेदक को 60 फीसदी अंक चाहिए होते हैं। जो आवेदक इस एग्जाम को दे चुके हैं वो दोबारा भी अंक सुधार के लिए पेपर दे सकते हैं।

Latest Education News