A
Hindi News एजुकेशन परीक्षा CBSE CTET Admit Card 2019: इस दिन जारी हो सकते हैं सीबीएसई सीटेट एग्जाम के एडमिट कार्ड, ऐसे करें चेक

CBSE CTET Admit Card 2019: इस दिन जारी हो सकते हैं सीबीएसई सीटेट एग्जाम के एडमिट कार्ड, ऐसे करें चेक

देशभर के सरकारी स्कूलों में पढ़ाने के लिए टीचर बनने की ख्वाहिश पाले बैठे लाखों लोगों के लिए बड़ी खुशखबरी है।

<p>CBSE CTET Admit Card 2019</p>- India TV Hindi CBSE CTET Admit Card 2019

CBSE CTET Admit Card 2019: देशभर के सरकारी स्कूलों में पढ़ाने के लिए टीचर बनने की ख्वाहिश पाले बैठे लाखों लोगों के लिए बड़ी खुशखबरी है। केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड यानी सीबीएसई अब कभी भी शिक्षकों की भर्ती के लिए आयोजित किए जाने वाले सीटेट एग्जाम का एडमिट कार्ड जारी कर देगा। सूत्रों ने बताया है कि अगले हफ्ते सीबीएसई सीटेट एडमिट कार्ड 2019 जारी कर दिया जाएगा, जिसके बाद लाखों अभ्यर्थी सीटीईटी की आधिकारिक वेबसाइट ctet.nic.in पर जाकर एडमिट CBSE CTET Admit Card 2019 डाउनलोड कर सकेंगे।

यहां बता दें कि सीबीएसई सीटेट एग्जाम देशभर के परीक्षा केंद्रों पर आगामी 8 दिसंबर को आयोजित होने हैं। लाखों अभ्यर्थी केंद्रीय शिक्षक योग्यता जांच यानी सीबीएसई सीटेट एग्जाम 2019 के लिए जारी होने वाले एडमिट कार्ड का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। सीबीएसई सीटीईटी एग्जाम 2019 एडमिट कार्ड डाउनलोड करते वक्त अभ्यर्थियों को किसी तरह की परेशानी आती है या एडमिट कार्ड में किसी तरह की गलतियां होती हैं तो वे तत्काल सीटीईटी ऑफिस से संपर्क करें।

 सीबीएसई सीटेट एग्जाम के दिन अभ्यर्थियों को परीक्षा केंद्रों पर एग्जाम शुरू होने से 90 मिनट पहले रिपोर्ट करना होगा। अभ्यर्थी अगर सुबह 9:30 के बाद रिपोर्ट करते हैं तो उन्हें एग्जाम देने की इजाजत नहीं मिलेगी और वे पेपर 1 में हिस्सा नहीं ले पाएंगे. वहीं दूसरी पाली में अगर अभ्यर्थी दोपहर 2 बजे के बाद रिपोर्ट करेंगे तो उन्हें भी एग्जाम में शामिल होने से रोक दिया जाएगा।

अभ्यर्थियों को एक और जरूरी बात बता दूं कि वे सीबीएसई सीटेट एग्जाम एडमिट कार्ड 2019 में अंकित सभी जरूरी बातें अच्छे से पढ़ लें. सीबीएसई सीटेट एग्जाम 2019 के 6 हफ्ते यानी करीब डेढ़ महीने के अंदर सीबीएसई सीटेट रिजल्ट 2019 जारी कर दिया जाएगा

Latest Education News