A
Hindi News एजुकेशन परीक्षा CBSE Board 12th Datesheet 2020: सीबीएसई ने जारी की 12वीं बोर्ड की डेट शीट, यहां जानिए सारी डिटेल्स

CBSE Board 12th Datesheet 2020: सीबीएसई ने जारी की 12वीं बोर्ड की डेट शीट, यहां जानिए सारी डिटेल्स

सीबीएसई बोर्ड परीक्षाओं की तारीखों की घोषणा होने के बाद से ही छात्र परीक्षाओं की डेटशीट जारी होने का इंतजार कर रहे हैं उन सभी छात्रों के लिए राहत भरी खबर है

<p>CBSE Board 12th Datesheet 2020:</p>- India TV Hindi CBSE Board 12th Datesheet 2020:

CBSE Board 12th Datesheet 2020: सीबीएसई बोर्ड परीक्षाओं की तारीखों की घोषणा होने के बाद से ही छात्र परीक्षाओं की डेटशीट जारी होने का इंतजार कर रहे हैं उन सभी छात्रों के लिए राहत भरी खबर है दरअसल मानव संसाधन विकास मंत्री रमेश पोखरियाल निशंक ने आज 12वीं बोर्ड के पेंडिंग एग्जाम की डेटशीट (CBSE Date Sheet) जारी कर दी है। मानव संसाधन मंत्री रमेश पोखर‍ियाल न‍िशंक ने 12वीं की डेट शीट जारी करते हुए कहा, "आप सभी से सीबीएसई की 12वीं की बची हुई परीक्षाओं की डेट शीट साझा कर रहा हूं। मैं आप सभी को आगामी परीक्षाओं के लिए हार्दिक शुभकामनाएं देता हूं।"

12वीं के पेपर (देशभर में)
1. बिजनेस स्टडीज
2. ज्यॉग्राफी
3. हिंदी, इलेक्टिव : 2 जुलाई, सुबह 10.30 से 1.30 बजे सब्जेक्ट कोड- 002
4. हिंदी कोर : 2 जुलाई, सुबह 10.30 से 1.30 बजे सब्जेक्ट कोड- 302
5. होम साइंस : 01 जुलाई सुबह 10:30 से 01:30 बजे, कोड- 064
6. सोशियोलॉजी :
7. कंप्यूटर साइंस, ओल्ड : 07 जुलाई, सुबह 10.30 से 1.30 बजे सब्जेक्ट कोड- 283
8. कंप्यूटर साइंस, न्यू : 07 जुलाई, सुबह 10.30 से 1.30 बजे सब्जेक्ट कोड- 083
9. इन्फॉर्मेशन प्रैक्टिस, ओल्ड : 07 जुलाई, सुबह 10.30 से 1.30 बजे सब्जेक्ट कोड- 265
10. इन्फॉर्मेशन प्रैक्टिस, न्यू : 07 जुलाई, सुबह 10.30 से 1.30 बजे सब्जेक्ट कोड- 065
11. इन्फॉर्मेशन टेक्नोलॉजी : 07 जुलाई, सुबह 10.30 से 1.30 बजे सब्जेक्ट कोड- 802
12. बायो टेक्नोलॉजी

12वीं के पेपर (उत्तर-पूर्वी दिल्ली में)
1. इंग्लिश इलेक्टिव-एन
2. इंग्लिश इलेक्टिव-सी
3. इंग्लिश कोर
4. मैथमैटिक्स
5. इकोनॉमिक्स
6. बायोलॉजी
7. पॉलिटिकल साइंस
8. हिस्ट्री
9. फिजिक्स : 3 जुलाई, सुबह 10.30 से 1.30 बजे सब्जेक्ट कोड- 042
10. अकाउंटेंसी
11. केमिस्ट्री

Latest Education News