A
Hindi News एजुकेशन परीक्षा CBSE Board 10th Exam Date Sheet: सीबीएसई बोर्ड ने जारी की 10वीं की डेटशीट, जानिए कौन सा पेपर कब

CBSE Board 10th Exam Date Sheet: सीबीएसई बोर्ड ने जारी की 10वीं की डेटशीट, जानिए कौन सा पेपर कब

सीबीएसी की 10वीं और 12वीं के छात्रों का इंतजार आज खत्म हो गया है। सीबीएसी बोर्ड ने आज 10वीं और 12वीं बोर्ड की बची परीक्षा की डेटशीट (CBSE Date Sheet) जारी कर दी है।

<p>cbse class 10th exam date sheet 2020 announced</p>- India TV Hindi Image Source : INDIA TV cbse class 10th exam date sheet 2020 announced

CBSE Board 10th Exam Date Sheet: सीबीएसी की 10वीं और 12वीं के छात्रों का इंतजार आज खत्म हो गया है। सीबीएसी बोर्ड ने आज 10वीं बोर्ड की बची परीक्षा की डेटशीट (CBSE Date Sheet) जारी कर दी है। 10वीं बोर्ड की बची हुई परीक्षाएं 1 जुलाई से 15 जुलाई के बीच आयोजित की जाएंगी। मानव संसाधन मंत्री रमेश पोखर‍ियाल न‍िशंक ने ट्वीट करते हुए कहा, "आप सभी से सीबीएसई की 10वीं की बची हुई परीक्षाओं की डेट शीट साझा कर रहा हूं। ये परीक्षाएं केवल उत्तर पूर्वी दिल्ली के विद्यार्थियों के लिए होंगी. मैं आप सभी को आगामी परीक्षाओं के लिए हार्दिक शुभकामनाएं देता हूं"

देखें नई डेटशीट
दसवीं के पेपर (सिर्फ उत्तर-पूर्वी दिल्ली में होंगे)

  • हिंदी कोर्स ए : 10 जुलाई, 10:30 से 1:30 बजे तक, सब्जेक्ट कोड 002
  • हिंदी कोर्स बी : 10 जुलाई, 10:30 से 1:30 बजे तक, सब्जेक्ट कोड 085
  • इंग्लिश कम्युनिकेशन : 15 जुलाई, 10:30 से 1:30 बजे तक, सब्जेक्ट कोड 101
  • इंग्लिश लेंग्वेज एंड लिटरेचर : 15 जुलाई, 10:30 से 1:30 बजे तक, सब्जेक्ट कोड 184
  • साइंस : 2 जुलाई, 10:30 से 1:30 बजे तक, सब्जेक्ट कोड 086
  • साइंस विदआउट प्रैक्टिकल, सब्जेक्ट को--090
  •  सोशल साइंस : 1 जुलाई से 10:30  से 01:30 विषय कोड -87

 

Latest Education News