CBSE Board Exam 2020 Date sheet: सीबीएसई के 10वीं और 12वीं के छात्रों का इतंजार कुछ देर में खत्म होने वाला है बोर्ड बची हुई परीक्षा 2020 की डेटशीट आज जारी करने वाली है। एचआरडी मंत्री रमेश पोखरियाल निशंक ने पहले ही जानकारी दी थी कि सोमवार, 18 मई को बोर्ड की नई परीक्षा डेटशीट घोषित करेंगे। बता दें, वैसे नई परीक्षा की डेटशीट की घोषणा 16 मई को होनी थी, लेकिन किसी कारण उसे टाल दिया गया। सीबीएसई बोर्ड परीक्षा 2020 की डेटशीट और विस्तृत परीक्षा कार्यक्रम सीबीएसई की आधिकारिक वेबसाइट (cbse.nic.in) पर जारी किया जाएगा।
1 से 15 जुलाई के बीच होंगी परीक्षाएं
8 मई को केंद्रीय मानव संसाधन विकास मंत्री रमेश पोखरियाल 'निशंक' ने एक विडियो संदेश के माध्यम से बताया था कि सीबीएसई बोर्ड की 10वीं और 12वीं क्लास की परीक्षाएं 1 से 15 जुलाई, 2020 के बीच होंगी।
पिछले हफ्ते, एचआरडी मंत्रालय ने घोषणा की कि COVID-19-प्रेरित लॉकडाउन के कारण स्थगित CBSE कक्षा 10वीं और 12वीं की परीक्षाएं 1 से 15 जुलाई 2020 तक आयोजित की जाएंगी। इससे पहले, सीबीएसई ने स्पष्ट किया कि कक्षा 12वीं की परीक्षाएं देश भर में आयोजित की जाएंगी और कक्षा 10 की परीक्षाएं केवल उत्तर पूर्वी दिल्ली में आयोजित की जाएंगी, जहां हिंसा की घटना होने के कारण परीक्षा आयोजित नहीं हो पाई थी।
Latest Education News