A
Hindi News एजुकेशन परीक्षा CBSE ने किया 10वीं-12वीं बोर्ड परीक्षा के पैटर्न में ये बड़ा बदलाव, पढ़ें पूरी डिटेल्स

CBSE ने किया 10वीं-12वीं बोर्ड परीक्षा के पैटर्न में ये बड़ा बदलाव, पढ़ें पूरी डिटेल्स

केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) ने 10वीं और 12वीं पैटर्न में बदलाव में बड़ा बदलाव किया है।

<p>CBSE Class 10th And 12th Exam Pattern Will Be Change In...- India TV Hindi CBSE Class 10th And 12th Exam Pattern Will Be Change In 2020

CBSE: केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) ने 10वीं और 12वीं पैटर्न में बदलाव में बड़ा बदलाव किया है। छात्रों की रचनात्मकता और विश्लेषण की क्षमता को बढ़ावा देने के लिए 2020 तक 10वीं और 12वीं परीक्षा के प्रश्न पत्रों (CBSE 10th, 12th Paper) के स्वरूप में बड़ा बदलाव करेगा। दरअसल बोर्ड परीक्षा में अब हर विषय के पेपर में 1 नंबर वाले 25 फीसदी ऑप्शनलसवाल पूछे जाएंगे।

लोकसभा में सांसद केशरी देव पटेल और चिराग पासवान द्वारा उठाए गए सवाल के जवाब देते हुए केंद्रीय मानव संसाधन विकास मंत्री रमेश पोखरियाल निशंक ने कहा कि केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) ने 2019-20 सत्र से 10वीं और 12वीं कक्षा के पैटर्न में बदलाव छात्रों की सोचने और विश्लेषणात्मक क्षमता को बढ़ाने के लिए किए गया हैं। उन्होने बताया की क्वेश्चन पेपर में 20 फीसदी सवालों को ऑब्जेक्टिव और 10 फीसदी को रचनात्मक बनाया जाएगा। सभी सवालों के 33 फीसदी हिस्से में छात्रों को इं‍टरनल ऑप्शन मिलेगा। हर क्वेश्चन पेपर में 1 नंबर वाले 25 फीसदी ऑप्शनल सवाल पूछे जाएंगे।वहीं, जिन सब्जेक्ट्स में प्रैक्टिकल नहीं होते हैं, उनमें इस बार से इंटरनल असेसमेंट लिया जाएगा।

इसकी जानकारी केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) ने अपनी आधिकारिक वेबसाइट पर जारी कर दी है। जानकारी के अनुसार 10वीं कक्षा में पास होने के लिए हर सब्जेक्ट में प्रैक्टिकल व थ्योरी में मिलाकर छात्रों को 33 प्रतिशत अंक लाने होंगे। वहीं 12वीं के स्टूडेंट्स को पास होने के लिए प्रैक्टिकल, थ्योरी और इंटरनल असेसमेंट में अलग-अलग 33 फीसद अंक लाने होंगे। 12वीं परीक्षा में 70 अंक वाले विषय में 23 और 80 अंक वाले विषय में 26 अंक लाना जरूरी होगा।

Latest Education News