A
Hindi News एजुकेशन परीक्षा CBSE बोर्ड ने छात्रों के नाम लिखा पत्र, 10th के 18,27,472 और 12th के 12,87,359 विद्यार्थी देंगे परीक्षा

CBSE बोर्ड ने छात्रों के नाम लिखा पत्र, 10th के 18,27,472 और 12th के 12,87,359 विद्यार्थी देंगे परीक्षा

CBSE बोर्ड ने अपने 10वीं और 12वीं के छात्रों को संबोधित करने वाला एक पत्र लिखा है। पत्र में बोर्ड ने छात्रों को स्कूल के दिनों का महत्व बताया और परीक्षाओं के लिए शुभकामनाएं दीं।

<p>प्रतीकात्मक तस्वीर</p>- India TV Hindi Image Source : PTI प्रतीकात्मक तस्वीर

नई दिल्ली: CBSE बोर्ड ने अपने 10वीं और 12वीं के छात्रों को संबोधित करने वाला एक पत्र लिखा है। पत्र में बोर्ड ने छात्रों को स्कूल के दिनों का महत्व बताया और परीक्षाओं के लिए शुभकामनाएं दीं। CBSE ने अपने इस पत्र में ये भी जानकारी दी है कि इस बार 10वीं और 12वीं में कितने छात्र-छात्राएं हिस्सा लेने वाले हैं।

CBSE के पत्र के मुताबिक, 10वीं में कुल  18,27,472 छात्र-छात्राएं हिस्सा लेंगी, जिनमें से 10,70,579 लड़के हैं, 7,56,893 लड़कियां हैं और 22 ट्रांसजेंडर हैं। वहीं, 12वीं में कुल 12,87,359 छात्र-छात्राएं हिस्सा लेंगी, जिनमें से 7,48,498 लड़के हैं, 5,38,861 लड़कियां हैं और 6 ट्रांसजेंडर हैं।

स्कूल के दिनों का महत्व बताते हुए CBSE ने लिखा कि "स्कूल निश्चित रूप से एक कैंपस, कक्षाओं, शिक्षकों, विषयों, खेल, कला, दीवार पत्रिका, दोस्तों, होमवर्क, परियोजनाओं और परीक्षण आदि जैसी चीजों को विशिष्ट तौर पर दर्शाता है। और, इससे भी बढ़कर है कि ये एक ऐसी जगह है जहां हम सीखना सीखते हैं।" पत्र में लिखा है कि "छात्रवृत्ति और शिक्षा के लिए स्कूल में पढ़ाई के साल सबसे अच्छे होते हैं। क्योंकि, हमारा 'हार्ड डिस्क स्पेस' (दिमाग) इन वर्षों में सबसे अधिक ग्रहणशील होता है।"

CBSE ने पत्र में छात्रों को लिखा कि 'हम कामना करते हैं कि आपका जीवन जिज्ञासा, रचनात्मकता, देखभाल और अर्थ के साथ सीखते रहने की प्रक्रिया से भरा रहे।' CBSE ने लिखा कि 'जिन दिनों में आप परीक्षाओं के लिए मेहनत कर रहे हैं वो आपके जीवन को सुंदर बनाने वाला राउटर साबित हो।' पत्र में CBSE ने छात्रों को यूनिक बताते हुए परीक्षाओं के लिए शुभकामनाएं दीं।

पूरा पत्र पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

Latest Education News