CBSE: आज जारी हो सकती है बोर्ड परीक्षा की डेट शीट, Cbse.nic.in पर करें चेक
cbse 10वीं और 12वीं की बोर्ड परीक्षा की datesheet आज cbse की वेबसाइट पर आ सकती है, ऐसे देख सकते हैं अपनी डेट शीट...
नई दिल्ली: केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) 10वीं और 12वीं की बोर्ड परीक्षा की डेट शीट संभवतः आज घोषित कर सकता है। मीडिया रिपोर्टों के अनुसार सीबीएसई जनवरी के पहले सप्ताह में ही 10वीं व 12वीं के बोर्ड परीक्षा की डेट शीट घोषित करेगी। ऐसे में पूरी संभावना है कि बोर्ड आज डेट शीट की घोषणा करेगा।बोर्ड अपने अधिकारिक वेबसाइट (cbse.nic.in.) पर डेट शीट अपलेड करेगा। वहीं बोर्ड अगले सप्ताह से बोर्ड परीक्षा के लिए प्रैक्टिस परीक्षा का भी आयोजन कर सकता है। उम्मीद है कि यह सभी जानकारियां आज ही बोर्ड की वेबसाइट पर लोड कर दी जाएंगी।
इस साल 10वीं व 12वीं की बोर्ड परीक्षा 5 मार्च से शुरू होने की बात कही जा रही है। पहले ऐसा अनुमान लगाया जा रहा था कि बोर्ड की परीक्षाएं फरवरी में होगी, लेकिन बोर्ड ने इस अनुमान को पूरी तरह खारिज कर दिया है और यह साफ कर दिया है कि परीक्षा मार्च में ही होगी। 2 मार्च को होली के बाद बोर्ड की परीक्षा शुरू कराई जा सकती है।
2017 में बोर्ड ने 9 जनवरी को डेट शीट जारी की थी। 10वीं की परीक्षा 9 मार्च से 10 अप्रैल तक कराई गई थी और 12वीं की परीक्षा 9 मार्च से 29 अप्रेैल तक कराई गई थी।
ऐसे करें डेट शीट चेक -
1. cbse की ऑफिशियल वेबसाइट http://www.cbse.nic.in पर लॉग इन करें।
2. ‘Examinations’ के ऑपशन को चुनें।
3. इसमें ‘Examinations related materials’ पर क्लिक करें।
4. डेट शीट निकलने पर डेटशीट का ऑपशन सामने आ जाएगा।
5. Datesheet पर क्लिक करें। इसे डाउनलोड करके भविष्य के लिए प्रिंट निकाल लें।