नई दिल्ली। उत्तर-पूर्वी दिल्ली में हुई हिंसा के बाद प्रभावित इलाकों में अब हालात सामान्य होने लगे हैं। गुरुवार को सीबीएसई 12वीं का अकाउंटेंसी का एग्जाम शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न हुआ। देश और विदेश के 4285 केंद्रों पर परीक्षा आयोजित हुई। सीबीएसई ने कहा है कि हिंसा से प्रभावित हुई उत्तर-पूर्वी दिल्ली में 98.8% प्रतिशत बच्चों ने 12वीं की अकाउंटेंसी की परीक्षा दी। दिल्ली के उत्तर पूर्व जिले में हुई हिंसा के कारण सीबाएसई बोर्ड ने परीक्षाओं की तारीख आगे बढ़ा दी थी।
इससे पहले बुधवार को 10वीं की साइंस के पेपर में 97.8% फीसदी छात्रों ने उपस्थिति दर्ज की गई थी।
Latest Education News