A
Hindi News एजुकेशन परीक्षा दिल्‍ली के दंगा प्रभावित इलाकों में 10वीं के साइंस का एग्‍जाम हुआ शांतिपूर्वक पूरा, 97.8% छात्र रहे उपस्थित

दिल्‍ली के दंगा प्रभावित इलाकों में 10वीं के साइंस का एग्‍जाम हुआ शांतिपूर्वक पूरा, 97.8% छात्र रहे उपस्थित

उत्तर-पूर्वी दिल्ली में हुई हिंसा के बाद प्रभावित इलाकों में अब हालात सामान्य होने लगे हैं।

<p>cbse 10th science exam</p>- India TV Hindi cbse 10th science exam

नई दिल्ली। उत्तर-पूर्वी दिल्ली में हुई हिंसा के बाद प्रभावित इलाकों में अब हालात सामान्य होने लगे हैं। बुधवार को सीबीएसई 10वीं का साइंस का पेपर शांतिपूर्ण ढंग से संपन्‍न हुआ।सीबीएसई ने कहा है कि हिंसा से प्रभावित हुई उत्तर-पूर्वी दिल्ली के 95 केंद्रों पर बुधवार को 97.8% प्रतिशत से अधिक बच्चों ने 10वीं की परीक्षा दी। दिल्‍ली के उत्‍तर पूर्व जिले में हुई हिंसा के कारण सीबाएसई बोर्ड ने परीक्षाओं की तारीख आगे बढ़ा दी थी।

इससे पहले उत्तर पूर्वी दिल्ली के सभी केंद्रों पर मंगलवार को  98.33% फीसदी उपस्थिति दर्ज की गई थी। जिसमें अधिकतर प्राइवेट छात्र अनुपस्थित रहे। देश, विदेश और उत्तर पूर्वी दिल्ली सहित सभी केंद्रों पर परीक्षा शांति पूर्वक आयोजित हुई। 

Latest Education News