A
Hindi News एजुकेशन परीक्षा CBSE 10th Exam Date: सीबीएसई ने घोषित की 10वीं परीक्षा की तारीख, यहां पढ़िए पूरी डिटेल्स

CBSE 10th Exam Date: सीबीएसई ने घोषित की 10वीं परीक्षा की तारीख, यहां पढ़िए पूरी डिटेल्स

केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) ने 10वीं की परीक्षाओं की तारीख घोषित कर दी है। यह परीक्षाएं जुलाई में होंगी। सीबीएसई की तरफ से दी गई जानकारी के मुताबिक एक से 15 जुलाई के बीच परीक्षाएं कराई जाएंगी।

<p>cbse 10th boards exam date announced</p>- India TV Hindi cbse 10th boards exam date announced

CBSE BOARDS 2020: केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) ने 10वीं की परीक्षाओं की तारीख घोषित कर दी है। यह परीक्षाएं जुलाई में होंगी। सीबीएसई की तरफ से दी गई जानकारी के मुताबिक एक से 15 जुलाई के बीच परीक्षाएं कराई जाएंगी। बता दें कि 10वीं की परीक्षा केवल दंगा प्रभावित उत्तर पूर्वी दिल्ली के छात्रों के लिए होगी, बाकी के लिए नहीं। सीबीएसई के नोटिस में कहा गया कि 1 अप्रैल के सर्कुलर के मुताबिक 10वीं की परीक्षा होगी।

यहां पर यह समझ लेना जरूरी है कि दंगा प्रभावित उत्तर पूर्वी दिल्ली के क्षेत्रों को छोड़कर बाकी देश में 10वीं की मुख्य परीक्षाएं हो गई थीं। ऐसे में पूरे देश के लिए 10वीं की परीक्षा का कोई सवाल नहीं है क्योंकि अब सिर्फ मुख्य विषयों की परीक्षा होनी है।

केंद्रीय मंत्री निशंक ने ट्वीट करते हुए लिखा, "लंबे समय से #CBSE की 10वीं और 12वीं की बची हुई परीक्षाओं की तिथि का इंतज़ार था, आज इन परीक्षाओं की तिथि 1.07.2020 से 15.07.2020 के बीच में निश्चित कर दी गई है। मैं इस परीक्षा में भाग लेने वाले सभी विद्यार्थियों को अपनी शुभकामनाएं देता हूं।

Latest Education News