A
Hindi News एजुकेशन परीक्षा CAT Registration 2019: आईआईएम कैट एंट्रेंस एग्जाम के लिए रजिस्ट्रेशन की आखिरी तारीख आज 25 सितंबर, ऐसे करें अप्लाई

CAT Registration 2019: आईआईएम कैट एंट्रेंस एग्जाम के लिए रजिस्ट्रेशन की आखिरी तारीख आज 25 सितंबर, ऐसे करें अप्लाई

कॉमन एडमिशन टेस्ट (CAT) 2019 एग्जाम के लिए आवेदन की आखिरी तारीख आज यानी कि 25 सितंबर है ।

<p>IIM CAT Admission 2019</p>- India TV Hindi IIM CAT Admission 2019

CAT Registration 2019 Last Date: कॉमन एडमिशन टेस्ट (CAT) 2019 एग्जाम के लिए आवेदन की आखिरी तारीख आज यानी कि 25 सितंबर है । जिन अभ्यर्थियों ने कैट 2019 एग्जाम के लिए अभी तक आवेदन नहीं किया है वो विभाग की ऑफिशियल वेबसाइट www.iimcat.ac.in पर जाकर ऑऩलाइन आवेदन कर सकते हैं। आपके बता दें कि पहले कैट 2019 के लिए रजिस्ट्रेशन की आखिरी तारीख 18 सितंबर थी, लेकिन बाद में विभाग ने आवेदन की तारीख बढ़ाकर 25 सितंबर कर दिया था। केट 2019 एग्जाम आईआईएम कोझोकोड की तरफ से आयोजित किया जाएगा। कैट एग्जाम से जुड़ी अधिक जानकारी अभ्यर्थी विभाग की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर प्राप्त कर सकते हैं।

इस बार कैट की परीक्षा 156 शहरों में आयोजित की जाएगी. कैट फॉर्म में अभ्यर्थियों को सेंटर चुनने के लिए 4 ऑप्शन दिए जाएंगे। कैट एग्जाम 180 मिनट के लिए आयोजित की जाएगी. कैट पेपर 3 भागों में विभाजित होगा। एक सेक्शन से 60 अंक पूछे जाएंगे. कैट 2019 सिलेबस की जानकारी अभ्यर्थी विभाग की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर प्राप्त कर सकते हैं। विभाग की ऑफिशियल वेबसाइट पर पूरी जानकारी विस्तार में दी गई है। कैट की परीक्षा पास करने वाले अभ्यर्थियों को देशभर के आईआईएम (इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट) में पीजीडीएम एमबीए के लिए प्रवेश मेरिट के आधार पर दिया जाता है।

कैट 2019 के लिए ऐसे करें रजिस्ट्रेशन : CAT Admission 2020 How to Registration
  1. कैट 2020 में रजिस्ट्रेशन करने के लिए अभ्यर्थी सबसे पहले विभाग की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाएं।
  2. कैट की ऑफिशियल वेबसाइट पर जानें के बाद रजिस्ट्रेशन लिंक पर क्लिक करें।
  3. कैट 2020 फॉर्म भरकर संबंधित डॉक्यूमेंट्स अपलोड कर सबमिट करें।
  4. कैट 2020 फॉर्म की एक प्रति डाउनलोड कर अपने पास रख लें, क्योंकि भविष्य में इसकी जरूरत पड़ेगी।

 

Latest Education News