पुणे। कोरोना वायरस महामारी के मद्देनजर लगे प्रतिबंधों के बीच छात्रों को बुलाकर परीक्षा आयोजित करने वाले एक शैक्षणिक संस्थान के खिलाफ शुक्रवार को मामला दर्ज कर लिया गया है। पुलिस अधिकारी ने बताया कि सरकारी दिशानिर्देशों का उल्लंघन करने के लिए तालेगांव दाभाडे में स्नेहवर्धन शिक्षा ट्रस्ट द्वारा संचालित बाल विकास स्कूल के प्रधानाचार्य और निदेशक मंडल के खिलाफ आपदा प्रबंधन अधिनियम, महामारी अधिनियम और भादसं की संबंधित धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया है।
स्कूल ने शुक्रवार को सूचना प्रौद्योगिकी (आईटी) विषय की परीक्षा के लिए कथित तौर पर 11 वीं कक्षा के 27 छात्रों को बुलाया था। एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने कहा कि परीक्षा के बारे में संदेश स्कूल के व्हाट्सएप ग्रुप पर भेजा गया था। उन्होंने कहा, ‘‘हमें जानकारी मिली कि परीक्षा आयोजित कराई जा रही है। हमारी टीम वहां पहुंची और पाया कि छात्र अलग-अलग कमरों में दस-दस के समूह में परीक्षा दे रहे थे।’’ उन्होंने कहा कि आगे की जांच की जा रही है।
Latest Education News