A
Hindi News एजुकेशन परीक्षा Bihar AMIN Admit Card 2020: जल्द जारी होंगे ‘अमीन’ परीक्षा के ऐडमिट कार्ड, ऐसे कर पाएंगे डाउनलोड

Bihar AMIN Admit Card 2020: जल्द जारी होंगे ‘अमीन’ परीक्षा के ऐडमिट कार्ड, ऐसे कर पाएंगे डाउनलोड

जिन उम्मीदवारों ने बीसीईसीईबी अमीन सीबीटी 2020 के लिए अप्लाई किया है वे अपना ऐडमिट कार्ड पर्षद की आधिकारिक वेबसाइट, bceceboard.bihar.gov.in से आज से डाउनलोड कर पाएंगे।

<p>bihar amin admit card 2020</p>- India TV Hindi bihar amin admit card 2020

Bihar Amin Admit Card 2020: बिहार संयुक्त प्रवेश प्रतियोगिता परीक्षा पर्षद यानि बीसीईसीईबी आज राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग (बिहार सरकार) के अधीन “अमीन (जिला उप संवर्ग के अंतर्गत आंचल अमीन / भूमि सुधार उप-समाहर्त कार्यालय / भू-अर्जन निदेशालय)” के रिक्त पदों पर नियुक्ति के लिए आयोजित की जाने वाली ऑनलाइन कंप्यूटर बेस्ड परीक्षा (सीबीटी) 2020 के लिए ऐडमिट कार्ड जारी कर सकता है। जिन उम्मीदवारों ने बीसीईसीईबी अमीन सीबीटी 2020 के लिए अप्लाई किया है वे अपना ऐडमिट कार्ड पर्षद की आधिकारिक वेबसाइट, bceceboard.bihar.gov.in से आज या कल से डाउनलोड कर पाएंगे।

ऐसे करें बिहार अमीन परीक्षा 2020 एडमिट कार्ड डाउनलोड

  • बीसीईसीईबी की आधिकारिक वेबसाइट- bceceboard.bihar.gov.in पर जाएं
  • होम पेज पर, "AMIN Admit Card 2020" लिंक पर क्लिक करें
  • सभी आवश्यक विवरण दर्ज करें और सबमिट पर क्लिक करें
  • आपका बिहार AMIN एडमिट कार्ड 2020 स्क्रीन पर दिखाई देगा
  •  डाउनलोड करें और भविष्य के लिए एएमआईएन एडमिट कार्ड 2020 का प्रिंट आउट लें।

Latest Education News