IIT Kanpur Admission 2020: आईआईटी कानपुर में कई कोर्सेज में एडमिशन के लिए आवेदन मांगे हैं। यहां एमटेक, पीएचडी समेत कई कोर्सेज में एडमिशन की ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया शुरू हो चुकी है। उम्मीदवार कोर्सेज में एडमिशन के लिए आईआईटी कानपुर की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर ऑनलाइन अप्लाई कर सकते हैं। बता दें कि आईआईटी कानपुर द्वारा जारी , नोटिफिकेशन के मुताबिक , इन कोर्सेज में एडमिशन की प्रक्रिया में शामिल होने के लिए 7 अप्रैल 2020 रात 11.59 बजे तक ऑनलाइन आवेदन कर देना है। आईआईटी कानपुर में दाखिले के लिए अभ्यर्थियों को मेरिट के आधार पर इंटरव्यू के लिए बुलाया जाएगा। इसके लिए अभ्यर्थियों का गेट की परीक्षा में निकलना जरूरी है।
ऐसे करें अप्लाई
- आईआईटी कानपुर की आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं।
- होम पेज पर एडमिशन नोटिस से संबंधित लिंक पर क्लिक करें। ये लिंक इंपॉर्टेंट अनाउंसमेंट टैब के तहत मिलेगा।
- नया पेज खुलेगा। यहां दिए गए जरूरी निर्देश पढ़ें और अप्लाई ऑनलाइन लिंक पर क्लिक करें।
- सभी जरूरी जानकारी दर्ज कर रजिस्टर करें। फिर रजिस्ट्रेशन डीटेल्स के साथ लॉगइन कर एप्लीकेशन फॉर्म भरने की प्रक्रिया पूरी करें।
- जरूरी दस्वेज और अपनी फोटो मांगे गए फॉर्मेट में अपलोड करें।
- पेमेंट की प्रक्रिया पूरी करें और एप्लीकेशन सबमिट कर दें।
आईआईटी कानपुर में जनरल कैटिगिरी के अभ्यर्थियों के लिए आवेदन फीस 400 रुपये है और एससी/एसटी के लिए 200 रुपये।
Latest Education News