A
Hindi News झारखण्ड झारखंड चुनाव को लेकर पप्पू यादव ने की भविष्यवाणी, बताया- किसकी होगी जीत?

झारखंड चुनाव को लेकर पप्पू यादव ने की भविष्यवाणी, बताया- किसकी होगी जीत?

झारखंड विधानसभा चुनाव को लेकर ​​पप्पू यादव ने बयान दिया है। उन्होंने आरोप लगाया कि बीजेपी झारखंड में आदिवासियों और दलितों की नहीं, बल्कि पूंजीपतियों की सरकार बनाना चाहती है।

पप्पू यादव- India TV Hindi Image Source : PTI पप्पू यादव

झारखंड विधानसभा चुनाव होने में कुछ ही दिन बाकी है। उससे पहले निर्दलीय सांसद राजेश रंजन उर्फ ​​पप्पू यादव ने बुधवार को कहा कि कांग्रेस नेता राहुल गांधी की विचारधारा और झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के विकास मॉडल के आधार पर राज्य में एक बार फिर झारखंड मुक्ति मोर्चा (JMM) नीत गठबंधन की सरकार बनेगी। बिहार की पूर्णिया सीट से सांसद यादव ने आरोप लगाया कि बीजेपी झारखंड में आदिवासियों और दलितों की नहीं, बल्कि पूंजीपतियों की सरकार बनाना चाहती है।

 बीजेपी को लेकर क्या बोले पप्पू यादव?

रांची में कांग्रेस भवन में संवाददाताओं को संबोधित करते हुए पप्पू यादव ने दावा किया कि झारखंड की जनता 13 और 20 नवंबर को मौजूदा गठबंधन सरकार के पक्ष में वोट देकर बीजेपी को करारा जवाब देगी। उन्होंने कहा, "राहुल गांधी की विचारधारा और हेमंत सोरेन के विकास मॉडल के आधार पर यहां एक बार फिर गठबंधन की सरकार बनेगी।" यादव ने आरोप लगाया, "बीजेपी यहां आदिवासियों, छोटे व्यापारियों, दलितों और अल्पसंख्यकों की सरकार नहीं बनाना चाहती। वे पूंजीपतियों की सरकार चाहते हैं।"

असम के मुख्यमंत्री पर बोला हमला

असम के मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा पर हमला करते हुए उन्होंने आरोप लगाया कि वह भ्रष्टाचार के कई आरोपों का सामना कर रहे हैं। पप्पू यादव ने कहा, "मैं निर्वाचन आयोग से अनुरोध करता हूं कि जब भी हिमंत बिस्वा सरमा झारखंड आएं, तो उनके कमरों, कार्यालयों और विमानों की छानबीन सुनिश्चित की जाए।" सरमा झारखंड के लिए बीजेपी के चुनाव सह-प्रभारी हैं। झारखंड में घुसपैठ के बीजेपी के आरोप पर पप्पू यादव ने दावा किया कि यदि बांग्लादेशी घुसपैठिये राज्य में घुसे हैं तो यह केंद्र सरकार की नाकामी है। झारखंड की 81 सदस्यीय विधानसभा के लिए चुनाव 13 और 20 नवंबर को होंगे। मतगणना 23 नवंबर को होगी। (भाषा)

ये भी पढ़ें- 

बीजेपी के इस विधायक ने राहुल गांधी से पूछा धर्म, बोले- "राजीव जहांगीर के बेटे का नाम..."

"जो करना है कर लो...", MCD अधिकारियों से भिड़ गए AAP विधायक, सरेआम दी धमकी- देखें VIDEO