A
Hindi News झारखण्ड VIDEO: झारखंड में पप्पू यादव की हुई किरकिरी, कल्पना सोरेन के लिए वोट मांगने गए सांसद की वोटर्स ने कर दी बोलती बंद

VIDEO: झारखंड में पप्पू यादव की हुई किरकिरी, कल्पना सोरेन के लिए वोट मांगने गए सांसद की वोटर्स ने कर दी बोलती बंद

सीएम हेमंत सोरेन की पत्नी कल्पना सोरेन के लिए वोट मांगने गए सांसद पप्पू यादव की झारखंड की जनता के सामने खूब किरकिरी हुई। इसका वीडियो भी वायरल हो रहा है।

झारखंड में पप्पू यादव की हुई किरकिरी - India TV Hindi Image Source : INDIA TV झारखंड में पप्पू यादव की हुई किरकिरी

झारखंडः झारखंड विधानसभा चुनाव के लिए बुधवार को अंतिम दौर की वोटिंग होनी है। लेकिन इससे पहले सांसद पप्पू यादव का एक वीडियो काफी चर्चा में है। दरअसल,पप्पू यादव गांडेय विधानसभा सीट पर इंडिया गठबंधन की उम्मीदवार और झारखंड के सीएम हेमंत सोरेन की पत्नी के लिए चुनाव प्रचार करने गए थे। यहां पर चुनाव प्रचार के दौरान पप्पू यादव अपनी गाड़ी के आस-पास खड़े लोगों से पूछा कि वे लोग कल्पना सोरेन को आशीर्वाद देंगे या नहीं। 

सीएम हेमंत सोरेन की पत्नी के लिए गए थे वोट मांगने

इस दौरान पप्पू यादव की गाड़ी के पास खड़े लोगों ने कहा कि कल्पना सोरेन को आशीर्वाद तो जरूर मिलेगा लेकिन वोट नहीं मिलेगा। भीड़ में मौजूद कुछ लोगों ने कहा कि वोट तो वे बीजेपी को देंगे। इस पप्पू यादव ने कहा क्यों बीजेपी को वोट देंगे तो महिलाओं ने कहा कि बीजेपी ने अच्छा काम किया है। बीजेपी ने राम मंदिर बनवाया। जेएमएम ने पांच साल में क्या काम किया। बीजेपी ने उनके लिए बहुत कुछ किया है।

यहां दखें वीडियो

पप्पू यादव की जनता के बीच हुई किरकिरी

पप्पू यादव ने कहा कि बिहार से चलकर हम झारखंड आए हैं। हम अपने खून से आशीर्वाद लेने आए हैं। आप लोग दीजिएगा न आशीर्वाद...। इस पर स्थानीय महिला न में जवाब देती है। स्थानीय लोगों का जवाब सुनकर ऐसा होगा पप्पू यादव भी नहीं सोचे रहे होगें। पप्पू यादव की इस किरकिरी का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल भी हो रहा है। 

गांडेय से सीएम की पत्नी कल्पना लड़ रही हैं चुनाव

बता दें कि झारखंड में बुधवार को दूसरे और अंतिम चरण में वोट डाले जाएंगे। गांडेय सीट पर भी बुधवार को वोटिंग होनी है। इसके लिए सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। इस सीट पर 15 उम्मीदवार चुनाव लड़ रहे हैं। यहां से सीएम हेमंत सोरेन की पत्नी  कल्पना भी चुनाव लड़ रही हैं। वह यहां पर हुए उपचुनाव में विजयी हुई थीं। यहां से वह मौजूदा समय में विधायक भी हैं। बीजेपी ने यहां से मुनिया देवी को टिकट दिया है।