Pakur Assembly Seat: 20 नवंबर को होगी वोटिंग, भाजपा या कांग्रेस, कौन जीतेगा पाकुड़ सीट?
झारखंड में दो चरणों में विधानसभा चुनाव होने वाले हैं। पाकुड़ विधानसभा सीट पर दूसरे चरण में यानी 20 नवंबर को वोटिंग होगी।
Pakur Assembly Seat: झारखंड के 81 विधानसभा क्षेत्रों में पाकुड़ राजमहल लोकसभा क्षेत्र से जुड़ा है। आजादी के बाद से ही दुनिया भर में काला पत्थर के लिए मशहूर पाकुड़ विधानसभा क्षेत्र को कांग्रेस का मजबूत गढ़ समझा जाता रहा है। हाल के दिनो मे पश्चिम बंगाल की सीमा से सटे इस क्षेत्र में लम्बे अर्से से बीजेपी बंगाल देशी घुसपैठ के मुद्दे को उछाल कर इस सीट पर भगवा ध्वज फहराने का जी-तोड़ मेहनत कर रही है। चुनाव आयोग के अनुसार पाकुड़ में 20 नवंबर को दूसरे चरण में वोट डाले जाएंगे। पाकुड़ विधानसभा सीट से अजहर इस्लाम आजसू के उम्मीदवार होंगे।
चर्चा में है पाकुड़ सीट
इन दिनों पाकुड़ विधानसभा सीट बेहद चर्चा में हैं. क्योंकि पाकुड़ सीट एक तरह से आलमगीर का गढ़ माना जाता है। पाकुड़ विधानसभा सीट से इस बार एक ही परिवार से तीन लोगों ने दावेदारी की है, जिसमें आलमगीर आलम के अलावा उनके बेटे तनवीर आलम और पत्नी निशत आलम ने भी पाकुड़ से टिकट के लिए आवेदन किया है।