A
Hindi News झारखण्ड पुलिस ने बाइक चोरों के बड़े गिरोह का किया भंडाफोड़, 70 मोटरसाइकिल बरामद; 4 आरोपी गिरफ्तार

पुलिस ने बाइक चोरों के बड़े गिरोह का किया भंडाफोड़, 70 मोटरसाइकिल बरामद; 4 आरोपी गिरफ्तार

झारखंड पुलिस ने राज्य में बाइक चोरी का गिरोह चलाने वाले चार आरोपियों को गिरफ्तार किया है। इनके बयानों के आधार पर पुलिस ने चोरी की 70 बाइक बरामद की है।

बाइक चोरी करने वाले गिरोह के चार आरोपी गिरफ्तार।- India TV Hindi Image Source : REPRESENTATIVE IMAGE बाइक चोरी करने वाले गिरोह के चार आरोपी गिरफ्तार।

रांची: झारखंड पुलिस ने मंगलवार को चोरी के बड़े गिरोह का पर्दाफाश किया। इस दौरान 70 दोपहिया वाहन भी बरामद किए गए।  पुलिस ने अंतरजिला मोटरसाइकिल चोर गिरोह के चार बदमाशों को गिरफ्तार भी किया है। पुलिस ने बताया कि राज्य के सरायकेला खरसावां जिले में ये वाहन बरामद किए गए और आरोपियों को भी वहीं से गिरफ्तार किया गया। 

पुलिस की टीम ने की छापेमारी

सरायकेला-खरसावां जिले के एसपी मुकेश कुमार लुनायत ने बताया, “हमें गुप्त सूचना मिली थी कि रांची जिले के तमाड़ थाना क्षेत्र के 3 मोटरसाइकिल चोर कुचाई बाजार में बाइक चोरी करने की योजना बना रहे हैं। उन्होंने पहले भी इस क्षेत्र के विभिन्न ग्रामीण बाजारों और मेलों से बाइक चुराई थीं।’’ एसपी ने बताया कि सूचना के आधार पर सरायकेला के एसडीपीओ समीर सावैयां के नेतृत्व में छापेमारी दल ने कार्रवाई की। 

100 से अधिक बाइक चुराने की बात कही

पुलिस की छापेमारी में रांची के तमाड़ थाना क्षेत्र के रायडीह मोड़ निवासी शंकर मांझी उर्फ ​​संदीप और भूषण मछुआ को एक चोरी की मोटरसाइकिल के साथ गिरफ्तार किया गया। पूछताछ के दौरान, आरोपी शंकर मांझी और भूषण मछुआ ने पिछले कुछ वर्षों में सरायकेला-खरसावां, रांची, पश्चिमी सिंहभूम, खूंटी और पूर्वी सिंहभूम सहित विभिन्न जिलों के शहरी और ग्रामीण इलाकों के बाजारों और मेलों से 100 से अधिक मोटरसाइकिल चुराने का अपराध स्वीकार किया। पकड़े गए आरोपियों ने बताया कि चोरी की बाइक सरायकेला खरसावां जिले के निवासी शिव मुंडा उर्फ (शिबू मुंडा) और खूंटी जिले के मंगल मुंडा को बेची गई थी। 

दो अन्य आरोपियों का भी मिला सुराग

एसपी ने बताया कि शिव मुंडा और मंगल मुंडा इसके बाद कुचाई, दलभंगा और अर्की थाना क्षेत्रों में ग्रामीणों को बाइक बेचते थे और उनसे वादा करते थे कि बाद में वाहन से संबंधित दस्तावेज उपलब्ध करा देंगे। गिरफ्तार आरोपियों द्वारा दी गई जानकारी के आधार पर पुलिस ने शिव मुंडा और मंगल मुंडा को भी गिरफ्तार कर लिया। इसके बाद उनके घरों और आसपास के जंगलों में छिपाकर रखी गई चोरी की 30 बाइक बरामद कीं। 

चोरी के 25 मामलों का हुआ खुलासा

एसपी लुनायत ने बताया कि इसके अलावा छापेमारी दल ने चोरी के 39 और दोपहिया वाहन बरामद किए। उन्होंने बताया कि फरार आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी जारी है। अधिकारी ने बताया कि मामले की जांच करने पर अब तक चोरी की 70 बाइक बरामद हुई हैं, जिससे सरायकेला, रांची, जमशेदपुर, खूंटी और चाईबासा जिलों के 25 मामले सुलझा लिए गए हैं। कुचाई थाने में बीएनएस की विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया है। (इनपुट- एजेंसी)

यह भी पढ़ें- 

धूम मचाले वाला सीन याद है? ऑटो वाले के स्टंट देख उड़ जाएंगे होश, लेकिन अब पीछे पड़ गई पुलिस

तीन बच्चों की मां पर सवार हुआ आशिकी का भूत, भीड़ ने पकड़कर करा दी शादी; 5 साल से था प्रेम प्रसंग