A
Hindi News झारखण्ड 15 लाख के इनामी माओवादी कमांडर की हत्या, अंदरूनी कलह में मारा गया

15 लाख के इनामी माओवादी कमांडर की हत्या, अंदरूनी कलह में मारा गया

झारखंड के लातेहार में एक बड़े माओवादी कमांडर की हत्या कर दी गई। मृतक कमांडर की पहचान पलामू डिवीजन के 'जोनल कमांडर' छोटू खेरवार के रूप में की गई है।

प्रतीकात्मक फोटो- India TV Hindi Image Source : REPRESENTATIVE IMAGE प्रतीकात्मक फोटो

झारखंड के लातेहार जिले में प्रतिबंधित भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी (माओवादी) के आंतरिक झगड़े में एक बड़े माओवादी कमांडर की हत्या कर दी गई। मृतक कमांडर की पहचान पलामू डिवीजन के 'जोनल कमांडर' छोटू खेरवार के रूप में की गई है, जिनके सिर पर 15 लाख रुपये का इनाम था। पुलिस ने बुधवार को यह जानकारी दी।

कई गंभीर आपराधिक मामलों में था वांछित

पुलिस ने बताया कि यह घटना मंगलवार रात चिपदोहर थाना क्षेत्र के भीमपाल जंगल में हुई, जहां अन्य माओवादियों ने कथित रूप से छोटू खेरवार की हत्या कर दी। डीआईजी (पलामू रेंज) वाईएस रमेश ने इस मामले की जानकारी देते हुए कहा कि घटना के बाद पुलिस को शव बरामद करने के लिए सुदूर इलाके में भेजा गया। पुलिस के अनुसार, छोटू खेरवार कई गंभीर आपराधिक मामलों में वांछित था। पुलिस ने इस हत्या के कारणों का पता लगाने के लिए जांच शुरू कर दी है और यह भी माना जा रहा है कि हत्या माओवादी संगठन के आंतरिक मतभेदों के कारण हुई हो सकती है।

मुठभेड़ के बाद दो माओवादी गिरफ्तार

इससे पहले लातेहार जिले में पुलिस और माओवादियों के बीच हुई मुठभेड़ के बाद दो माओवादियों को गिरफ्तार किया गया। उनके पास से हथियार एवं गोला बारूद भी जब्त किया गया। एक वरिष्ठ अधिकारी ने मंगलवार को बताया कि सोमवार रात हेरहंज थाना क्षेत्र के सिकित-बंदुआ जंगल में पुलिस और प्रतिबंधित माओवादी संगठन झारखंड जन मुक्ति परिषद (JJMP) के सदस्यों के बीच गोलीबारी हुई। 

लातेहार के पुलिस अधीक्षक (एसपी) कुमार गौरव ने बताया कि उन्हें सिकित-बंदुआ जंगल में माओवादियों की मौजूदगी के बारे में सूचना मिली थी। उन्होंने कहा, "पुलिस दल को देखते ही माओवादियों ने गोलीबारी शुरू कर दी, जिसके बाद पुलिस ने भी जबावी कार्रवाई की। हालांकि, अंधेरे का फायदा उठाकर माओवादी जंगल में भाग गए, लेकिन उनके दो साथी पकड़े गए।" उन्होंने बताया कि इलाके में तलाशी अभियान के दौरान प्रतिबंधित संगठन की तीन राइफलें, 96 कारतूस और अन्य सामान बरामद किया गया। (भाषा)

ये भी पढ़ें- 

VIDEO: पत्नी पर पति को आया इतना गुस्सा, दहेज के एक-एक सामान में लगा दी आग

दो दिन से गायब है शख्स, सेना ने तलाश में ड्रोन और खोजी कुत्ते भी किए तैनात