झारखंड में विधानसभा चुनाव के लिए पहले चरण की वोटिंग हो चुकी है। अब दूसरे चरण की वोटिंग 20 नवंबर को होने वाली है। वोटिंग पूरी होने के बाद 23 नवंबर को चुनाव के परिणाम घोषित कर दिए जाएंगे। अब चुनाव के बीच सभी पार्टियों के नेता अपनी विपक्षी पार्टियों पर अलग-अलग तरीके से निशाना साध रहे हैं। झारखंड मुक्ति मोर्चा की नेता और उम्मीदवार कल्पना सोरेन ने भाजपा पर आरोप लगाते हुए कहा कि बीजेपी ने जनता के प्रमुख मुद्दों से निपटने के लिए JMM का समर्थन नहीं किया।
कल्पना सोरेन ने क्या कुछ कहा?
झारखंड में विधानसभा चुनाव के बीच मीडिया से बात करते हुए कल्पना सोरेन ने कहा, 'जनता के मुद्दों को लेकर हमारी जो लड़ाई रही है उसमें कभी भी भाजपा ने हमारा साथ नहीं दिया है। पिछड़ों के लिए 27 प्रतिशत आरक्षण की बात कही जाए, सरना-आदिवासी धर्म संहिता की बात हो या फिर 1932 की स्थानीय निवासी नीति की बात करें, कभी साथ नहीं दिया। हम लोग विधानसभा से इन्हें पारित करवाते हैं मगर भाजपा की तरफ से कोई भी झारखंड राज्य के मुद्दों के लिए लड़ाई नहीं करता है।' उन्होंने आगे कहा, आज अगर हम झारखंड में मैया का अभिनंदन कर रहे हैं तो भाजपा का 'PIL गैंग' आगे आ जाता है। JMM के इरादे साफ हैं कि हम झारखंड के मुद्दे और सामाजिक न्याय के मुद्दे उठाना चाहते हैं।
अगर कोविड नहीं होता तो...
JMM नेता कल्पना सोरेन ने आगे बात करते हुए कहा, 'हमारा कार्यकाल छोटा रहा मगर फिर भी हम लोगों ने काम किया। अगर कोविड नहीं होता तो हमारी सरकार पूर्णकालिक रहती। मगर फिर भी इस छोटे से कार्यकाल जिसमें हेमंत सोरेन 5 महीने जेल में भी रहें, हमने हर वर्ग के लिए काम किया है।' मीडिया से आगे बात करते हुए कल्पना सोरेन ने कहा, हम चाहते हैं कि हमारे युवाओं को यहां नौकरी मिले, सरकारी स्कूलों का और विकास हो।
भाजपा को लेकर कही ये बात
कल्पना सोरेन ने भाजपा पर हमला बोलेत हुए कहा, 'डबल इंजन वाली सरकार ने यहां हजारों स्कूलों को बंद कर दिया जो उनकी मंशा को दर्शाता है। 5 साल में भाजपा ने यहां किसी भी संकट का सामना नहीं किया मगर हम हर चीज का सामना कर रहे हैं और तब भी हम अपने राज्य की जनता के साथ मजबूती से खड़े हैं।'
(इनपुट: एएनआई)
ये भी पढ़ें-
Exclusive: JMM का नाम 'झारखंड मिटाओ मोर्चा', शिवराज ने झारखंड में CM फेस पर भी दिया बयान
झारखंड: बीजेपी के खिलाफ चुनाव आयोग पहुंची कांग्रेस, ‘सांप्रदायिक’ अभियान का लगाया आरोप, कार्रवाई की मांग