A
Hindi News झारखण्ड राहुल गांधी पर हिमंत विश्व शर्मा ने बोला हमला, कहा- 'वे लगातार हिंदू समाज को बांटने का काम कर रहे'

राहुल गांधी पर हिमंत विश्व शर्मा ने बोला हमला, कहा- 'वे लगातार हिंदू समाज को बांटने का काम कर रहे'

असम के मुख्यमंत्री हिमंत विश्व शर्मा ने झारखंड के टोटो में राहुल गांधी पर निशाना साधा है। साथ ही घुसपैठियों को झारखंड की अस्मिता के लिए खतरा बताया है।

असम के मुख्यमंत्री हिमंत विश्व शर्मा- India TV Hindi Image Source : PTI असम के मुख्यमंत्री हिमंत विश्व शर्मा

झारखंड विधानसभा चुनाव में सभी दल अपना दमखम दिखाकर जनता को लुभाने में लगे हुए हैं। साथ ही एक-दूसरे पर लगातार हमला भी कर रहे हैं। आज असम के मुख्यमंत्री और झारखंड के सह प्रभारी ने टोटो में मीडिया से बात करते हुए राहुल गांधी पर हमला बोला। साथ ही झारखंड में घुसपैठियों को बड़ा खतरा भी बताया। उन्होंने राहुल गांधी पर हमला बोलते हुए कहा कि वे लगातार हिंदू समाज को बांटने का काम कर रहे हैं। ऐसे में एक रहेंगे तो सेफ रहेंगे।

'घुसपैठिए आपकी जमीन, मिट्टी और बेटी छीन लेंगे'

असम के मुख्यमंत्री हिमंत विश्व शर्मा ने कहा कि मैं लोकसभा चुनाव में भी यहां आया था, लेकिन अभी लोगों में जोश और उमंग काफी ज्यादा देखने को मिल रहा है। हम इस चुनाव में इस बार निश्चित जीत दर्ज करेंगे। आगे कहा, "झारखंड में घुसपैठिए आते हैं, जिन्होंने हमारे आदिवासी समाज और हिंदू समाज की पहचान को खतरे में डाल दिया है। राहुल गांधी ने हिंदू समाज को बांटने का लगातार प्रयास किया है। यह एकजुट रहने का समय है। एक रहेंगे तो सेफ रहेंगे, नहीं तो घुसपैठिए आपकी मिट्टी और बेटी छीन लेंगे।" 

कैसे शुरू हुआ नारा?

जानकारी दे दें कि देश के दो राज्यों (महाराष्ट्र और झारखंड) में विधानसभा चुनाव हैं। साथ ही यूपी, बिहार समेत कई राज्यों में उपचुनाव हैं। ऐसे में बीजेपी सभी चुनावी राज्यों में यह नारे लगा रही है कि 'कटेंगे तो बंटेंगे', साथ ही 'एक रहेंगे तो सेफ रहेंगे'। इसकी शुरुआत सीएम योगी आदित्यनाथ के एक पोस्टर से हुई,जिसमें सीएम योगी की फोटो के साथ लिखा गया कि 'कटेंगे तो बंटेंगे'। फिर कुछ दिन बाद पीएम मोदी ने इसका समर्थन करते हुए कहा कि साथ 'एक रहेंगे तो सेफ रहेंगे'। तब से बीजेपी के नेता इस नारे का इस्तेमाल कर जनता को वोट अपनी ओर करने की कोशिश में लगे हुए हैं।

ये भी पढ़ें:

भाजपा ने झारखंड चुनाव के लिए जारी किया संकल्प पत्र, जानें वोटर्स के लिए क्या-क्या है?