A
Hindi News झारखण्ड तेलंगाना टनल हादसे में झारखंड के 4 मजदूर फंसे, सीएम सोरेन बोले- उन्हें बचाने में हर संभव मदद करूंगा

तेलंगाना टनल हादसे में झारखंड के 4 मजदूर फंसे, सीएम सोरेन बोले- उन्हें बचाने में हर संभव मदद करूंगा

तेलंगाना में एक निर्माणाधीन टनल ढहने से आठ मजदूर फंस गए हैं। इनमें चार झारखंड के हैं। ऐसे में हेमंत सोरेन ने तेलंगाना सरकार से जल्द रेस्क्यू करने का आग्रह किया है और मदद की पेशकश भी की है।

Hemant Soren- India TV Hindi Image Source : PTI हेमंत सोरेन

झारखंड के सीएम हेमंत सोरेन ने तेलंगाना के मुख्यमंत्री ए रेवंत रेड्डी से टनल में फंसे मजदूरों का जल्द से जल्द रेस्क्यू करने का आग्रह किया है। उन्होंने मदद की पेशकश भी की है और कहा है कि वह हर संभव मदद के लिए तैयार हैं। तेलंगाना की श्रीशैलम लेफ्ट बैंक कैनाल (एसएलबीसी) परियोजना में सुरंग का एक हिस्सा ढहने से आठ मजदूर टनल के अंदर फंस गए हैं। मजदूरों को बचाने के लिए रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया जा रहा है। इस बीच हेमंत सोरने ने टनल में फंसे श्रमिकों को बचाने के लिए हर संभव सहायता सुनिश्चित करने का आग्रह किया है।

अधिकारियों ने बताया कि शनिवार को तेलंगाना के नागरकुरनूल जिले में सुरंग ढह गई, जिसमें कम से कम आठ श्रमिक फंस गए। इनमें चार झारखंड के हैं। श्रमिकों को बचाने के लिए एनडीआरएफ की टीम वगातार काम कर रही है। टनल में भरा पानी निकाला जा रहा है। श्रमिकों से बात करने की भी कोशिश की गई है, लेकिन उनकी तरफ से कोई जवाब नहीं आया है।

हेमंत सोरेन का पोस्ट

हेमंत सोरेन ने शनिवार रात सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर लिखा "तेलंगाना के नागरकुरनूल जिले में श्रीशैलम लेफ्ट बैंक कैनाल सुरंग दुर्घटना में झारखंड सहित अन्य राज्यों के कुछ श्रमिकों के फंसे होने की खबर है। मैं तेलंगाना के मुख्यमंत्री रेवंत रेड्डी जी से सुरंग दुर्घटना में हर संभव बचाव सहायता प्रदान करने का अनुरोध करता हूं। मैं मारंग बुरु से दुर्घटना में फंसे सभी श्रमिकों की सुरक्षा के लिए प्रार्थना करता हूं।" 

गुमला के हैं चार मजदूर

सोरेन ने कहा कि झारखंड सरकार तेलंगाना प्रशासन के साथ समन्वय कर रही है और सभी आवश्यक सहायता प्रदान करने के लिए तैयार है। एक अधिकारी ने बताया कि शुरुआती जानकारी के अनुसार सुरंग में फंसे झारखंड के चार मजदूर गुमला जिले के हैं। एक आधिकारिक बयान में कहा गया है कि राज्य श्रम विभाग उनके परिवारों के बारे में जानकारी जुटा रहा है। इसमें कहा गया है कि राज्य प्रवासी नियंत्रण कक्ष इन मजदूरों के संबंध में तेलंगाना सरकार के संपर्क में है।