A
Hindi News झारखण्ड भाजपा की इन हरकतों पर भड़क उठे हेमंत सोरेन, बोले- हिम्मत है तो सामने से लड़ो, कायरों की तरफ पीछे से वार क्यों?

भाजपा की इन हरकतों पर भड़क उठे हेमंत सोरेन, बोले- हिम्मत है तो सामने से लड़ो, कायरों की तरफ पीछे से वार क्यों?

झारखंड में विधानसभा चुनाव होने जा रहे हैं। इस बीच भाजपा और झारखंड मुक्ति मोर्चा आमने-सामने आ चुके हैं। इस बीच झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने भाजपा पर निशाना साधते हुए कहा है कि अगर हिम्मत है तो सामने से लड़ाई लड़ो।

Hemant Soren got angry on BJP said If you have courage then fight from the front why attack cowards - India TV Hindi Image Source : ANI भाजपा की इन हरकतों पर भड़क उठे हेमंत सोरेन

झारखंड में विधानसभा चुनाव होने जा रहे हैं। सभी राजनीतिक दलों ने अपने-अपने दाव खेलने शुरू कर दिए हैं। इस बीच झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने भाजपा पर निशाना साधा है। उन्होंने गुरुवार को भाजपा को चुनौती देते हुए इस चुनाव में सामने से लड़ने की नसीहत दे डाली है। साथ ही उन्होंने भाजपा की तुलना कायर अंग्रेजों से करते हुए कहा कि कायर अंग्रेजों की तरह लगातार पीछे से वार क्यों? भाजपा पर निशाना साधते हुए हेमंत सोरेन ने सोशल मीडिया साइट एक्स पर एक पोस्ट भी शेयर किया है। उन्होंने एक्स पर पोस्ट शेयर करते हुए कहा कि अगर हिम्मत है तो सामने से लड़ो, कायर अंग्रेजों की तरह लगातार पीछे से वार क्यों?

भाजपा पर बरसे हेमंत सोरेन

उन्होंने सोशल मीडिया साइट एक्स पर लिखा, "कभी ED, कभी CBI, कभी कोई एजेंसी, कभी कोई और। अब अरबों रुपये खर्च कर दिए मेरी छवि बिगाड़ने में। अजब हालात है। 11 साल से केंद्र में भाजपा की सरकार है, 5 साल राज्य में रही, खुद को डबल इंजन सरकार बोलती रही। फिर रघुबर सरकार के पांच साल सिर्फ हाथी क्यों उड़ी? क्यों पांच सालों में 13000 स्कूल बंद किए? क्यों पांच साल में 11 लाख, जी हां 11 लाख राशन कार्ड कैंसिल किए क्यों पांच साल में 1 JPSC परीक्षा नहीं हुई? क्यों पांच साल में वृद्धा/विधवा पेंशन नहीं बढ़ा और ना मिला?"

एक के बाद एक हेमंत सोरेन ने पूछे सवाल

उन्होंने आगे सवाल पूछते हुए लिखा, "क्यों पांच साल में राज्य में भूख से सैंकड़ों मौतें हुई? क्यों पांच साल में युवाओं को साइकिल बनाने, केला बेचने की सलाह दी गई? क्यों पांच साल में सरकारी कर्मियों को ओल्ड पेंशन स्कीम नहीं दी गई? क्यों पांच साल में झारखंड की बिजली बांग्लादेश में बेची गई? क्यों पांच साल में सेविका/सहिया/पारा शिक्षकों पर लगातार लाठियां बरसायी गईं क्यों पांच साल में बच्चियों की पढ़ाई के लिए कोई योजना नहीं लाई गई? क्यों पांच साल में बहनों के लिए मंईयां सम्मान योजना नहीं लाई गई? 
क्यों लगातार बिजली बिल बढ़ाया गया?