A
Hindi News झारखण्ड झारखंड: रामगढ़ में स्कूली बच्चों से भरे ऑटो पर पलटा ट्रक, तीन छात्रों समेत 4 की मौत

झारखंड: रामगढ़ में स्कूली बच्चों से भरे ऑटो पर पलटा ट्रक, तीन छात्रों समेत 4 की मौत

झारखंड के रामगढ़ जिले में बुधवार सुबह एक दर्दनाक सड़क हादसा हुआ है जिसमें तीन स्कूली छात्रों समेत चार लोगों की मौत हो गई। अभिभावकों ने आरोप लगाया कि राज्य में कड़ाके की ठंड के मद्देनजर 13 जनवरी तक स्कूल बंद रखने के सरकारी आदेश के बावजूद प्राइवेट स्कूल खुला हुआ था।

jharkhand ramgarh road accident- India TV Hindi Image Source : SOCIAL MEDIA घटनास्थल पर जमा हुई भीड़।

झारखंड के रामगढ़ जिले में बुधवार सुबह एक ऑटो रिक्शा के आलू से लदे ट्रक से टकरा जाने के कारण 3 स्कूली बच्चों समेत कम से कम चार लोगों की मौत हो गई। पुलिस ने जानकारी देते हुए बताया कि दुर्घटना में चार विद्यार्थी भी घायल हुए हैं। उन्हें इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया।

यह घटना झारखंड की राजधानी रांची से करीब 50 किलोमीटर दूर गोला थाना क्षेत्र के महुआटांड गांव के पास सुबह करीब 8 बजे हुई। रामगढ़ के पुलिस अधीक्षक अजय कुमार ने बताया, ‘‘ऑटो में सवार तीन स्कूली बच्चों की मौत हो गई और वाहन चालक की भी जान चली गई।’’ उन्होंने कहा, ‘‘दुर्घटना में चार छात्र भी घायल हुए हैं। उन्हें सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है।’’

सरकारी आदेश के बावजूद खुला था स्कूल

सदर अस्पताल के उपाधीक्षक डॉ. मृत्युंजय कुमार सिंह ने बताया कि चार घायल विद्यार्थियों को अस्पताल लाया गया, जिनमें से एक को रांची के राजेन्द्र आयुर्विज्ञान संस्थान (रिम्स) रेफर कर दिया गया। कुछ अभिभावकों ने बताया कि दुर्घटना का शिकार हुए विद्यार्थियों की उम्र करीब 10 वर्ष थी और जिस समय हादसा हुआ वे जो स्कूल जा रहे थे। उन्होंने आरोप लगाया कि राज्य में कड़ाके की ठंड के मद्देनजर 13 जनवरी तक स्कूल बंद रखने के सरकारी आदेश के बावजूद प्राइवेट स्कूल खुला हुआ था।

गुस्साएं लोगों ने नेशनल हाईवे किया जाम

रामगढ़ के उपायुक्त चंदन कुमार ने बताया कि वे जांच करेंगे कि सरकारी आदेश का उल्लंघन कर स्कूल कैसे खुला था और कार्रवाई करेंगे। इस बीच, गुस्साए लोगों ने दुर्घटना के विरोध में रामगढ़-बोकारो राष्ट्रीय राजमार्ग-23 पर जाम लगा दिया। (भाषा इनपुट्स के साथ)

यह भी पढ़ें-

उदित नारायण की बिल्डिंग में लगी भीषण आग, भयानक हादसे का वीडियो वायरल

बड़ा हादसा! पोरबंदर में कोस्टगार्ड का हेलीकॉप्टर क्रैश, तीन की मौत