A
Hindi News झारखण्ड कल BJP जॉइन कर सकते हैं चंपई सोरेन, सूत्रों के हवाले से बड़ी खबर; X पर छलकी पीड़ा

कल BJP जॉइन कर सकते हैं चंपई सोरेन, सूत्रों के हवाले से बड़ी खबर; X पर छलकी पीड़ा

सूत्रों के हवाले से इस वक्त की बड़ी खबर सामने आ रही है। चंपई सोरेन कल बीजेपी जॉइन कर सकते हैं। बता दें कि आज ही चंपई सोरेन ने अपने तमाम सोशल मीडिया प्लेटफार्म से जेएमएम को हटा दिया है।

कल BJP जॉइन कर सकते हैं चंपई सोरेन।- India TV Hindi Image Source : PTI/FILE कल BJP जॉइन कर सकते हैं चंपई सोरेन।

रांची: सूत्रों के हवाले से इस वक्त की बड़ी खबर सामने आ रही है। चंपई सोरेन कल बीजेपी जॉइन कर सकते हैं। बता दें कि आज ही चंपई सोरेन ने अपने तमाम सोशल मीडिया प्लेटफार्म से जेएमएम को हटा दिया है। इसके अलावा चंपई सोरेन के घर से भी जेएमएम का झंडा उतार दिया गया है। वहीं चंपई सोरेन ने अपने एक्स अकाउंट से एक पोस्ट किया। इस पोस्ट में अन्य विकल्पों की भी बात कही है। इसके अलावा उन्होंने अपनी इस पोस्ट के जरिए अपना दुख साझा किया है। वहीं अब माना जा रहा है कि चंपई सोरेन कल बीजेपी जॉइन कर सकते हैं।

'तीन दिन से संभाल रहा था आंसू'

बता दें कि चंपई सोरेन ने एक्स पर एक पोस्ट की है, इसमें उन्होंने अपना दुख व्यक्त करते हुए लिखा है, 'पिछले तीन दिनों से हो रहे अपमानजनक व्यवहार से भावुक होकर मैं आंसुओं को संभालने में लगा था, लेकिन उन्हें सिर्फ कुर्सी से मतलब था। मुझे ऐसा लगा, मानो उस पार्टी में मेरा कोई वजूद ही नहीं है, कोई अस्तित्व ही नहीं है, जिस पार्टी के लिए हम ने अपना पूरा जीवन समर्पित कर दिया। इस बीच, कई ऐसी अपमानजनक घटनाएं हुईं, जिसका जिक्र फिलहाल नहीं करना चाहता। इतने अपमान एवं तिरस्कार के बाद मैं वैकल्पिक राह तलाशने हेतु मजबूर हो गया।'

'मेरे पास तीन विकल्प'

अपने पोस्ट में चंपई सोरेन ने आगे लिखा है, 'कहने को तो विधायक दल की बैठक बुलाने का अधिकार मुख्यमंत्री का होता है, लेकिन मुझे बैठक का एजेंडा तक नहीं बताया गया था। बैठक के दौरान मुझसे इस्तीफा मांगा गया। मैं आश्चर्यचकित था, लेकिन मुझे सत्ता का मोह नहीं था, इसलिए मैंने तुरंत इस्तीफा दे दिया, लेकिन आत्मसम्मान पर लगी चोट से दिल भावुक था।" उन्होंने कहा, "मैंने भारी मन से विधायक दल की उसी बैठक में कहा कि आज से मेरे जीवन का नया अध्याय शुरू होने जा रहा है।" उन्होंने कहा, "इसमें मेरे पास तीन विकल्प थे। पहला- राजनीति से सन्यास लेना, दूसरा- अपना अलग संगठन खड़ा करना और तीसरा- इस राह में अगर कोई साथी मिले, तो उसके साथ आगे का सफर तय करना। उस दिन से लेकर आज तक और आगामी झारखंड विधानसभा चुनावों तक इस सफर में मेरे लिए सभी विकल्प खुले हुए हैं।'

यह भी पढ़ें- 

कोलकाता रेप-मर्डर केस को लेकर साल्ट लेक स्टेडियम के बाहर प्रदर्शन, पुलिस ने किया लाठीचार्ज; फुटबाल मैच रद्द

कोलकाता रेप-मर्डर केस का सुप्रीम कोर्ट ने लिया स्वत: संज्ञान, 20 अगस्त को होगी सुनवाई