A
Hindi News जम्मू और कश्मीर "विंग कमांडर ने रेप किया, मानसिक उत्पीड़न किया, लगातार पीछा किया", महिला फ्लाइंग ऑफिसर के आरोप से हड़कंप

"विंग कमांडर ने रेप किया, मानसिक उत्पीड़न किया, लगातार पीछा किया", महिला फ्लाइंग ऑफिसर के आरोप से हड़कंप

जम्मू-कश्मीर पुलिस ने इस मामले में केस दर्ज कर लिया है। पीड़िता ने बताया कि नए साल की पार्टी के जश्न के दौरान एयर फोर्स के विंग कमांडर ने उसके साथ गलत हरकत की है।

पुलिस ने दर्ज किया मामला- India TV Hindi Image Source : FILE PHOTO पुलिस ने दर्ज किया मामला

महिला फ्लाइंग ऑफिसर ने श्रीनगर में एयर फोर्स स्टेशन के एक विंग कमांडर पर बलात्कार, मानसिक उत्पीड़न और लगातार पीछा करने का आरोप लगाया है। महिला ने जम्मू-कश्मीर पुलिस में एयर फोर्स के विंग कमांडर के खिलाफ इस मामले में एफआईआर भी दर्ज कराई है। 

ऊंचे पद पर बैठी महिला ने दर्ज कराया केस

जम्मू-कश्मीर पुलिस ने विंग कमांडर के खिलाफ भारतीय दंड संहिता की धारा 376 (2) के तहत FIR दर्ज कर ली है। ये एफआईआर एयर फोर्स के ऊंचे पद पर बैठी महिला ऑफिसर के संग बलात्कार मामले से जुड़ी हुई है। 

रेप और मानसिक उत्पीड़न का आरोप

पुलिस ने बताया कि महिला अधिकारी ने श्रीनगर में एयरफोर्स स्टेशन के एक सीनियर अधिकारी के खिलाफ गंभीर आरोप लगाए हैं। FIR के अनुसार, महिला अधिकारी ने एयर फोर्स के विंग कमांडर पर यौन उत्पीड़न (रेप) और मानसिक उत्पीड़न का आरोप लगाया है।

नए साल की पार्टी में हुई घटना

दर्ज रिपोर्ट के अनुसार, यह घटना 31 दिसंबर, 2023 की रात को ऑफिसर्स मेस में आयोजित एक नए साल की पार्टी के दौरान हुई है। इस मामले पर अब महिला अधिकारी ने पुलिस में केस दर्ज कराया है।

पुलिस ने शुरू की मामले की जांच

पुलिस ने कहा कि इस मामले पर जांच शुरू कर दी गई है। आरोपी विंग कमांडर से इस मामले पर पूछताछ की जाएगी। जांच पूरी होने के बाद ही पता चल सकेगा कि मामले की सच्चाई क्या है?