A
Hindi News जम्मू और कश्मीर पहलगाम में महिला की हत्या कर शव गौशाला में जलाया, पति और सास गिरफ्तार

पहलगाम में महिला की हत्या कर शव गौशाला में जलाया, पति और सास गिरफ्तार

पूछताछ के दौरान आरोपी पति ने बताया कि उसने अपनी मां के साथ मिलकर पत्नी की हत्या की थी। इसके बाद उसका शव गौशाला में जला दिया। फॉरेंसिंक टीम ने घटनास्थल से साक्ष्य बरामद किए हैं।

Shabnam Akhtar- India TV Hindi Image Source : INDIA TV मृतक शबनम अख्तर

जम्मू कश्मीर के पहलगाम में पुलिस ने एक महिला की हत्या के मामले में उसके पति और सास को गिरफ्तार किया है। पिछले साल दक्षिण कश्मीर के अनंतनाग जिले के पहलगाम इलाके में कथित तौर पर महिला की हत्या कर दी गई थी और बाद में उसका शव गौशाला में जला दिया गया था। पुलिस ने शुक्रवार को उस महिला की सास और पति को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस अधिकारी ने बताया कि महिला शबनम अख्तर की हत्या उसके पति और सास ने पिछले साल चार अक्टूबर को की थी। महिला का पति पेशे से मजदूर है।

पुलिस अधिकारी ने कहा, "पुलिस द्वारा पूछताछ के दौरान लापता महिला के पति इमरान खान ने स्वीकार किया कि उसने चार अक्टूबर 2024 को अपनी मां के साथ मिलकर अपनी पत्नी की हत्या की और उसके शव को गौशाला में जला दिया। इमरान खान की उम्र 35 साल है और वह हलमुल्ला हपटनाड ऐशमुकाम पहलगाम का रहने वाला है।" अधिकारी ने बताया कि पुलिस टीम ने ड्यूटी मजिस्ट्रेट ऐशमुकाम, एफएसएल टीम और आरोपी व्यक्ति के साथ घटनास्थल का दौरा किया।

फॉरेंसिक टीम ने जुटाए सबूत

पुलिस ने कहा, "तलाश के दौरान जांच दल ने मृतक महिला के बाल, कुछ हड्डियां और सेल फोन बरामद किए। मामले की आगे की जांच के लिए ड्यूटी मजिस्ट्रेट के समक्ष उन्हें सील कर दिया।" उन्होंने कहा, "आरोपी व्यक्ति और उसकी मां नूर हसन पत्नी मौज उद दीन खान के खिलाफ एक औपचारिक मामला (एफआईआर संख्या 01/2025) यू/एस 103 (1) बीएनएस, 61 (2) बीएनएस दर्ज किया गया है।" उन्होंने कहा कि मामले के संबंध में दोनों आरोपियों को औपचारिक रूप से गिरफ्तार कर लिया गया है और सलाखों के पीछे भेज दिया गया है।

यह भी पढ़ें-

कन्नौज रेलवे स्टेशन पर बड़ा हादसा, निर्माणाधीन लेंटर गिरा, मलबे में कई लोग दबे

Mahakumbh: महाकुंभ में जाने की इच्छा रखने वालों के लिए बड़ी खबर, CM योगी का बड़ा ऐलान- 'सभी जिलों से चलेंगी बसें'