A
Hindi News जम्मू और कश्मीर कश्मीरी प्रवासियों के लिए वोटिंग में खास सुविधा, चुनाव आयोग ने दिल्ली समेत इन जगहों पर बनाए 24 पोलिंग सेंटर

कश्मीरी प्रवासियों के लिए वोटिंग में खास सुविधा, चुनाव आयोग ने दिल्ली समेत इन जगहों पर बनाए 24 पोलिंग सेंटर

जम्मू-कश्मीर की 90 विधानसभा सीटों के लिए 3 चरणों में चुनाव होने हैं। बड़ी संख्या में प्रवासी कश्मीर दिल्ली में रहते हैं। इनकों लेकर चुनाव आयोग ने खास वोट देने की सुविधा की है।

चुनाव आए ने बनाए 24 पोलिंग सेंटर- India TV Hindi Image Source : FILE PHOTO-PTI चुनाव आए ने बनाए 24 पोलिंग सेंटर

जम्मू-कश्मीर में विधानसभा चुनाव की तारीखों का ऐलान हो चुका है। चुनाव आयोग (EC) ने आगामी जम्मू-कश्मीर विधानसभा चुनावों में कश्मीरी प्रवासियों द्वारा मतदान की सुविधा के लिए जम्मू, उधमपुर और नई दिल्ली में 24 विशेष मतदान केंद्र बनाए हैं।

नहीं भरना होगा फॉर्म-एम

मुख्य चुनाव अधिकारी (CEO), जम्मू-कश्मीर, पांडुरंग के पोल ने शुक्रवार को जारी एक बयान में कहा कि कश्मीर घाटी से विस्थापित होकर जम्मू और उधमपुर में रहने वाले लोगों को फॉर्म-एम नहीं भरना होगा, जैसा कि लोकसभा चुनावों में करना पड़ा था। 

जम्मू में 4, उधमपुर में 1 और दिल्ली में 4 सेंटर

उन्होंने कहा, 'जम्मू, उधमपुर और दिल्ली के विभिन्न राहत शिविरों में रहने वाले कश्मीरी प्रवासी मतदाता, जिन्होंने चुनाव में इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीनों (EVM) के माध्यम से व्यक्तिगत रूप से अपना वोट डालने का विकल्प चुना है। वे 24 मतदान केंद्रों पर ऐसा कर सकते हैं। जम्मू में 19, उधमपुर में 1 और दिल्ली में 4 पोलिंग सेंटर बनाए गए हैं।' 

ECI का ऐतिहासिक निर्णय

उन्होंने कहा, 'लोकसभा चुनावों के दौरान ईसीआई द्वारा लिए गए ऐतिहासिक निर्णय को जारी रखते हुए, जम्मू और उधमपुर में प्रवासी मतदाताओं के लिए फॉर्म-एम भरने की पूर्व आवश्यकता को हटा दिया गया है।'

जल्द जारी किया जाएगा मसौदा

सीईओ ने कहा कि जोनों और शिविरों में रहने वाले मतदाताओं को जम्मू और उधमपुर में उनके संबंधित मतदान केंद्रों से जोड़ा जाएगा। जम्मू और उधमपुर में विभिन्न जोनों में रहने वाले प्रवासी मतदाताओं को संबंधित विशेष मतदान केंद्रों से जोड़ने वाले मसौदा रोल अर्क जल्द ही प्रकाशित किए जाएंगे। पांडुरंग के पोल ने कहा कि कोई भी जोड़, विलोपन या सुधार सात दिनों की अवधि के लिए अनुमत होगा। 

जम्मू में तीन चरणों में है चुनाव 

इसके बाद, प्रत्येक मतदान केंद्र के लिए अंतिम फोटो मतदाता सूची अर्क प्रकाशित किया जाएगा, जिसके आधार पर प्रवासी मतदाताओं को चुनाव फोटो पहचान पत्र (EPIC) या चुनाव आयोग द्वारा अधिसूचित 12 वैकल्पिक फोटो पहचान दस्तावेजों में से किसी एक को प्रस्तुत करके किसी अन्य मतदाता की तरह इन विशेष मतदान केंद्रों पर मतदान करने की अनुमति दी जाएगी।  बता दें कि जम्मू और कश्मीर की 90 विधानसभा सीटों पर 18 सितंबर से शुरू होने वाले तीन चरणों में मतदान होगा। वोटों की गिनती 4 अक्टूबर को होनी है।

भाषा के इनपुट के साथ