जम्मू-कश्मीर के सोपोर में सुरक्षाबलों और आतंकवादियों के बीच मुठभेड़ खत्म हो चुका है। सुरक्षाबलों ने 2 आतंकवादियों को मार गिराया है। बता दें गुरुवार की रात से ही यह एनकाउंटर जारी है। कश्मीर जोन की पुलिस ने सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में कहा कि मारे गए आतंकवादियों की पहचान और उनके संगठन के बारे में पता लगाया जा रहा है। पुलिस ने बताया कि मुठभेड़ स्थल से हथियार और गोला-बारूद तथा अन्य सामग्री बरामद हुई है। खुफिया जानकारी के आधार पर सुरक्षाबलों द्वारा शुरू किए गए अभियान के बाद बृहस्पतिवार शाम मुठभेड़ शुरू हो गई थी।
वीडीजी के दो लोगों की हत्या
दरअसल गुरुवार को जम्मू कश्मीर के किश्तवाड़ में विलेज डिफेंस ग्रुप के दो सदस्यों की हत्या कर दी गई थी। इसके बाद से सेना ने आतंकियों के खिलाफ सर्च ऑपरेशन शुरू किया। बता दें कि सोपोर में सर्च ऑपरेशन के दौरान आतंकियों और सेना के जवानों के बीच मुठभेड़ शुरू हो गई। यह मुठभेड़ शुक्रवार को खबर बनाने तक भी जारी है। दरअसल किश्तवाड़ में जिन दो लोगों की हत्या की गई, वे पेशे से गड़रिए थे। वह अपने मवेशियों को चराने के लिए रोज की तरह गुरुवार को भी मुनजला धार गए थे। लेकिन इसी दौरान उनकी हत्या कर दी गई।
हत्या की जिम्मेदारी कश्मीर टाइगर्स ने ली
बता दें कि मृतकों की पहचान नजीर अहमद और कुलदीप कुमार के रूप में हुई है। दोनों ही ओहली कुन्तवाड़ा के निवासी थे। बता दें कि इनके परिवार को और स्थानीय लोगों को तब शक हुआ जब दोनों शाम को पशुओं को चराकर घर नहीं पहुंचे। इसके बाद से ही पूरे इलाके में स्थिति तनावपूर्ण बनी हुई है। बता दें कि इस घटना के बाद सुरक्षाबलों ने सर्च ऑपरेशन शुरू कर दिया। इस घटना की जिम्मेदारी आतंकवादी संगटन कश्मीर टाइगर्स ने ली है। साथ ही उन्होंने बयान जारी करते हुए दावा किया है कि ये हत्या उन्होंने इस्लाम और कश्मीर की आजादी के नाम पर की है।
ड्रोन कैमरे में कैद हुए आतंकी
बता दें कि उत्तरी कश्मीर के सोपोर में सुरक्षाबलों के साथ मुठबेड़ के दौरान ड्रोन कैमरे में आतंकवादियों की रिकॉर्डिंग कैद हो गई है। इस आतंकवादी विरोधी अभियान के दौरान अबतक दो आतंकवादियों को मार गिराया गया है, जिनकी पहचान की जानी बाकी है। सुरक्षाबलों द्वारा तलाशी अभियान अब भी चलाया जा रहा है।