नहीं मान रहे आतंकी, बडगाम में दो गैर-कश्मीरी लोगों को मारी गोली
जम्मू कश्मीर के बडगाम में आतंकियों ने दो गैर कश्मीरियों को गोली मार दी है। घायलों को अस्पताल ले जाया गया है। जहां यह घटना घटी उस इलाके की घेराबंदी कर दी गई है।
जम्मू-कश्मीर में बीते कुछ दिनों के आतंकी वारदातों में काफी बढ़ोतरी देखने को मिल रही है। सेना द्वारा आतंकियों को लगातार ढ़ेर किया जा रहा है लेकिन फिर भी उनके हौसले बुलंद हैं। आतंकी बड़े स्तर पर गैर-कश्मीरी लोगों को भी निशाना बना रहे हैं और उनकी टारगेट किलिंग कर रहे हैं। अब शुक्रवार को कश्मीर के बडगाम से भी आतंकी हमले की खबर आई है। यहां आतंकियों ने दो गैर-कश्मीरी लोगों को गोली मार दी है।
घायलों की हालत स्थिर
जम्मू-कश्मीर के माझामा बडगाम क्षेत्र में शुक्रवार को अज्ञात आतंकवादियों ने दो गैर-कश्मीरी लोगों को गोली मारकर घायल कर दिया है। दोनों के हाथों में चोट आई हैं। जानकारी के मुताबिक, घायल हुए लोगों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है और उनकी हालत स्थिर है। आतंकवादियों को पकड़ने के लिए इलाके में घेराबंदी कर दी गई है।
हाल ही में हुई बिहार के श्रमिक की हत्या
इससे पहले केंद्रशासित प्रदेश के शोपियां जिले में एक प्रवासी मजदूर का गोलियों से छलनी शव बरामद किया गया था। अधिकारियों ने जानकारी दी थी कि जिस शख्स का शव बरामद हुआ था वह बिहार का रहने वाला था। श्रमिक की पहचान अशोक चौहान के रूप में हुई थी। वह अनंतनाग के संगम इलाके में रहता था। माना जा रहा है कि मजदूर की मौत आतंकियों द्वारा टारगेट किलिंग के तौर पर की गई थी।
अत्याधुनिक हथियार यूज कर रहे आतंकी
हाल ही में अखनूर में हुई मुठभेड़ के दौरान सुरक्षा बलों ने 3 आतंकवादियों मार गिराया था। आतंकियों के पास से भारी मात्रा में हथियार, गोला-बारूद और अन्य सामग्री बरामद की है। हथियारों के साथ सामान का इतना जखीरा मिलने से स्पष्ट है कि ये आतंकी लंबे समय तक जंग के इरादे से बड़ी साजिश के तहत आए थे। बरामद किए गए सामान में अत्याधुनिक हथियार जैसे M4 कार्बाइन, AK-47 राइफल और अन्य सामग्री शामिल है।
ये भी पढ़ें- BJP विधायक के निधन पर भावुक हो गए उमर अब्दुल्ला, ‘अच्छे पलों’ की तस्वीरें भी शेयर कीं