A
Hindi News जम्मू और कश्मीर 56 इंची सीने ने आतंक की छाती पर दौड़ाया 370 वोल्ट का करंट, जम्मू-कश्मीर में आतंकवाद टेकने लगा घुटने

56 इंची सीने ने आतंक की छाती पर दौड़ाया 370 वोल्ट का करंट, जम्मू-कश्मीर में आतंकवाद टेकने लगा घुटने

जम्मू-कश्मीर से अनुच्छेद 370 और धारा 35 ए हटाए जाने का फैसला राज्यवासियों के लिए शानदार साबित होता दिख रहा है। सरकारी आंकड़ों के अनुसार जम्मू-कश्मीर में अब आतंकवाद ने घुटने टेकने शुरू कर दिए हैं। इस वर्ष 6 माह तक में सिर्फ 26 आतंकी घटनाएं हुई। घुसपैठ कोई नहीं। जबकि 2022 में आतंकी घटनाएं 125 व घुसपैठ 14 थी।

जम्मू-कश्मीर की प्रतीकात्मक फोटो- India TV Hindi Image Source : AP जम्मू-कश्मीर की प्रतीकात्मक फोटो

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सरकार की ओर से जम्मू-कश्मीर से अनुच्छेद 370 और 35 ए हटाए जाने का फैसला बेहतर साबित हो रहा है। केंद्र सरकार के आंकड़ों के अनुसार अनुच्छेद 370 हटाए जाने के बाद से ही जम्मू-कश्मीर में आतंकी और आतंकवाद घुटने टेकने लगे हैं। लगातार आतंकी घटनाओं और घुसपैठ में कमी देखी जा रही है। हालांकि पाकिस्तान अभी भी आतंक फैलाने और घुसपैठ के प्रयास में कोई कमी नहीं छोड़ रहा। मगर सुरक्षा बलों की सतर्कता के चलते घुसपैठिये बॉर्डर पर ही ढेर कर दिए जा रहे हैं। लिहाजा अब पाकिस्तान ड्रोन के जरिये हथियारों और ड्रग्स की तस्करी में जुट गया है, जिसे सीमा सुरक्षा बलों द्वारा लगातार विफल किया जा रहा है।

 केंद्र सरकार के आंकड़ो के अनुसार जम्मू-कश्मीर में पिछले 2 वर्षों के दौरान आतंक और घुसपैठ में काफी कमी देखने को मिली है। केंद्रीय गृह राज्य मंत्री नित्यानंद राय ने मंगलवार को लोकसभा में कहा कि पिछले दो वर्षों में जम्मू-कश्मीर में आतंकवादी हिंसा और घुसपैठ रिकॉर्ड स्तर तक कम हुए हैं। उन्होंने यह भी बताया कि इस साल जून के अंत तक आतंकी हिंसा की 26 घटनाएं हुई हैं और कोई घुसपैठ नहीं हुई है। राय ने एक प्रश्न के लिखित उत्तर में कहा कि वर्ष 2022 में आतंकवाद से संबंधित 125 घटनाएं और घुसपैठ की 14 घटनाएं हुईं थी।

वर्ष 2021 के मुकाबले 22 में कम हुई आतंकी घटनाएं

रिपोर्ट कहती है कि वर्ष 2022 में आतंकी घटनाओं का आंकड़ा 125 और घुसपैठ का 14 है। जबकि वर्ष 2021 में आतंकवाद की 134 और घुसपैठ की 34 की घटनाएं हुईं। जबकि इस वर्ष पिछले 6 माह में अब तक सिर्फ 26 आतंकी घटनाएं ही घटी हैं। जबकि घुसपैठ कोई नहीं हुई है। मंत्री ने कहा कि आतंकवादी हिंसा को रोकने के लिए सरकार ने कई प्रभावी कदम उठाए, जिनमें सक्रिय आतंकवाद विरोधी अभियान, आतंकवादियों के समर्थकों की शिनाख्त और गिरफ्तारी, पुलिस, सेना, केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बलों (सीएपीएफ) की तैनाती और रात्रि के समय गश्त शामिल हैं। उनका यह भी कहना था कि सरकार ने सीमा पार घुसपैठ से निपटने के लिए अच्छी तरह से समन्वित और बहुआयामी रणनीति अपनाई है, जिसमें अंतरराष्ट्रीय सीमा/नियंत्रण रेखा पर सुरक्षा बलों की सामरिक तैनाती और निगरानी कैमरे, नाइट विजन कैमरे और हीट सेंसिंग उपकरण आदि तकनीक का उपयोग शामिल है।  (भाषा)

यह भी पढ़ें

चीन ने CPEC के लिए कंगाल पाकिस्तान पर डाले डोरे, रिझाने के लिए कही ये बात

क्या भारत से पाकिस्तान को महसूस हो रहा बड़ा खतरा, बदल दिया सेना का कानून; जानें इस डर की वजह