A
Hindi News जम्मू और कश्मीर चारों तरफ बर्फ की सफेद चादर, बीच से गुजरती ट्रेन, कश्मीर घाटी का ये वीडियो देख कहेंगे-वाह!

चारों तरफ बर्फ की सफेद चादर, बीच से गुजरती ट्रेन, कश्मीर घाटी का ये वीडियो देख कहेंगे-वाह!

कश्मीर की घाटी में बर्फ की सफेद मोटी चादर बिछी हुई है, चारों तरफ बर्फ ही बर्फ और बीच से गुजरती ट्रेन का ये नजारा आपका मन मोह लेगा। वीडियो देखकर कहेंगे-वाह!

snow thick layer in kashmir- India TV Hindi बर्फ के बीच गुजरती ट्रेन

कश्मीर में लगातार हो रही बर्फबारी से वहां सैलानियों का पहुंचना जारी है। घाटी में चारों तरफ बर्फ ही बर्फ नजर आ रही है। बर्फ के बीच दौड़ती ट्रेन का नजारा देखकर आपका दिल खुश हो जाएगा। हालांकि पिछले दिनों हुई भारी बर्फबारी के बाद अब आम जनजीवन पटरी पर लौटता दिख रहा है। हवाई यातायात के साथ-साथ जमीनी रास्ते भी यातायात के लिए धीरे धीरे बहाल हो गए हैं। सड़कों पर जमी बर्फ हटा दी गई है और बारामूला और संगलदान के बीच ट्रेन सेवा भी बहाल हो गई है। बारामूला से संगलदान तक ट्रेन आज पूरी तरह से बहाल हो गई है। रेलवे ट्रैक पर जमी बर्फ पूरी तरह से हटा दी गई है। कश्मीर में 28 दिसंबर को हुई बर्फबारी के बाद ट्रेन सेवाएं रद्द कर दी गई थीं।

देखें वीडियो

 

जम्मू के पत्नीटॉप, नत्थाटॉप, सनासर में कल भी बर्फबारी हुई जिससे बिजली व पानी की आपूर्ति प्रभावित होने से लोगों की दिक्कतें बढ़ गई हैं। वहीं मौसम विभाग ने खई इलाकों में हिमस्खलन की चेतावनी जारी की है। मौसम विभाग के अनुसार आज भी घाटी के अधिकांश इलाकों में बर्फबारी की संभावना है। हाईवे बंद होने से जम्मू से श्रीनगर जाने वाले वाहन जम्मू, उधमपुर में ही रोक दिए गए हैं। वहीं, भारी बर्फबारी के बाद कश्मीर में शीतलहर का प्रकोप बढ़ गया है।

बर्फबारी से जनजीवन अस्त व्यस्त

दक्षिण कश्मीर के पर्यटनस्थल गुलमर्ग का न्यूनतम तापमान -5.0 था, गुलमर्ग घाटी का सबसे ठंडा क्षेत्र रहा। श्रीनगर में रविवार का न्यूनतम तापमान -1.0, काजीगुंड में -0.6, पहलगाम में -2.8, कुपवाड़ा में -1.2, कोकरनाग में न्यूनतम -1.5 डिग्री रिकॉर्ड किया गया। नवयुग सुंरग के दोनों मुहानों पर जमा डेढ़ फीट बर्फ व रामबन में बारिश से भूस्खलन होने से बंद रहे जम्मू-श्रीनगर हाईवे से बर्फ हटाया गया और देर रात तक सुरंग में फंसे वाहन निकाले जा चुके हैं।