A
Hindi News जम्मू और कश्मीर 'जम्मू-कश्मीर में आखिरी सांस ले रहा आतंकवाद', जानें डोडा में PM मोदी के भाषण की 10 बड़ी बातें

'जम्मू-कश्मीर में आखिरी सांस ले रहा आतंकवाद', जानें डोडा में PM मोदी के भाषण की 10 बड़ी बातें

जम्मू-कश्मीर के डोडा में पीएम मोदी ने एक जनसभा को संबोधित किया। यहां पर उन्होंने विपक्ष पर जमकर निशाना साधा। उन्होंने नेशनल कॉन्फ्रेंस, पीडीपी और कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा कि इस बार का चुनाव तीन खानदानों और नौजवानों के बीच है। इसके अलावा उन्होंने कहा कि जम्मू-कश्मीर में आतंकवाद आखिरी सांस ले रहा है।

डोडा में PM मोदी के भाषण की 10 बड़ी बातें।- India TV Hindi Image Source : NARENDRA MODI (YT) डोडा में PM मोदी के भाषण की 10 बड़ी बातें।

डोडा: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जम्मू-कश्मीर के डोडा में शनिवार को एक चुनावी रैली को संबोधित किया। यहां पीएम मोदी ने नेशनल कॉन्फ्रेस, पीडीपी और कांग्रेस पर जमकर निशाना साधा। पीएम मोदी ने कहा कि 'इस बार का चुनाव तीन खानदानों और नौजवानों के बीच है।' आइए, जानते हैं बारासात में पीएम मोदी के भाषण की 10 बड़ी बातें क्या रहीं-

  1. पीएम मोदी ने कहा, 'हम और आप मिल करके एक सुरक्षित और समृद्ध जम्मू-कश्मीर का निर्माण करेंगे और ये मोदी की गारंटी है।'
  2. विपक्ष पर निशाना साधते हुए उन्होंने कहा, 'जम्मू-कश्मीर का इस बार का विधानसभा चुनाव तीन खानदानों और जम्मू-कश्मीर के नौजवानों के बीच है। एक तरफ तीन खानदान हैं और दूसरी तरफ सपने लेकर निकल पड़े जम्मू-कश्मीर के मेरे नौजवान बेटे-बेटियां हैं। एक खानदान कांग्रेस का है, एक खानदान नेशनल कॉन्फ्रेंस का है, एक खानदान पीडीपी का है। इन तीन खानदानों ने मिलकर आप लोगों के साथ जो किया है, वो किसी पाप से कम नहीं है।'
  3. पुराने दिनों की बात करते हुए पीएम ने कहा, 'आप याद करिए वो समय जब दिन ढलते ही यहीं अघोषित कर्फ्यू लग जाता था। सारी दुकानदारी, सारा कामकाज ठप। हालत ये थे कि केंद्र सरकार के गृहमंत्री तक लाल चौक जाने से डरते थे। जम्मू-कश्मीर में आतंकवाद अब अपनी अंतिम सांसें गिन रहा है।'
  4. नए जम्मू-कश्मीर की बात करते हुए उन्होंने कहा, 'पिछले 10 साल में जम्मू-कश्मीर में जो बदलाव आया है, वो किसी सपने से कम नहीं है। जो पत्थर पहले पुलिस और फौज पर फेंकने के लिए उठते थे, उन पत्थरों से नया जम्मू-कश्मीर बन रहा है। ये सबकुछ आपने किया है। आपके इसी विश्वास को आगे बढ़ाते हुए जम्मू-कश्मीर भाजपा ने आपके लिए एक से बढ़कर एक संकल्प लिए हैं।'
  5. टूरिज्म बढ़ाने पर जोर देते हुए पीएम मोदी ने कहा, 'भाजपा एक ऐसी सरकार बनाने जा रही है, जो टेरर फ्री और टूरिस्ट के लिए स्वर्ग होगा। आतंकवाद बढ़ने के बाद यहां फिल्म वालों का यहां आना बंद हो गया, लेकिन अब यहां देश ही नहीं बल्कि दुनिया भर से फिल्म की शूटिंग करने वाले यहां आएं, इसलिए हम नई फिल्म पॉलिसी बना रहे हैं।'
  6. राज्य के हर क्षेत्र को मुख्य धारा से जोड़ने की बात करते हुए उन्होंने कहा, 'हम जम्मू-कश्मीर के अनछुए हिस्से को भी रेल से जोड़ रहे हैं। बहुत जल्द ही दिल्ली से रामबन होते हुए ट्रेन, श्रीनगर तक जाने वाली है। रेलवे लाइन का काम पूरा हो गया है, स्टेशन बनकर तैयार है और ट्रायल भी शुरू हो गया है। बहुत जल्द ही ये हिस्सा भी रेलवे द्वारा पूरे देश से जुड़ जाएगा।'
  7. संविधान लेकर घूमने पर पीएम मोदी ने निशाना साधते हुए कहा, 'आजकल ये लोग संविधान को अपनी जेब में रखते हैं। कोई सम्मान नहीं, और ये दिखावा क्यों कर रहे हैं, अपने काले कारनामों को छिपाने के लिए कर रहे हैं। हकीकत क्या है ये जम्मू-कश्मीर का बच्चा-बच्चा जानता है।'
  8. तीन तलाक और आर्टिकल 370 का जिक्र करते हुए पीएम ने कहा, 'जब हमने तीन तलाक की बात की तो नेशनल कॉन्फ्रेंस, पीडीपी और कांग्रेस ने इसका विरोध किया था। ये आपके हिमायती नहीं है, ये सिर्फ अपना हित सोचते हैं। आपके लिए जानन जरूरी है कि ये लोग कह क्या रहे हैं और उसका नतीजा क्या होगा। एनसी, पीडीपी और कांग्रेस आर्टिकल 370 को वापस लाना चाहते हैं, आपके लिए इसका मतलब होगा कि ये तीन खानदान मिलकर पहाड़ी समाज का आरक्षण फिर छीन लेंगे, वोटिंग का हक छीन लेंगे, 35ए वापस आया तो माताओं-बहनों के हकों पर पुरानी पाबंदी लग जाएगी।'
  9. मोहब्बत की दुकान पर भी पीएम मोदी ने तंज कसते हुए कहा, 'ये संविधान की बात करते हैं और नफरत की दुकान पर मोहब्बत की दुकान का बोर्ड लगाकर घूमते हैं।'
  10. विपक्ष पर निशाना साधते हुए पीएम मोदी ने कहा, 'वो यहां आकर कहते हैं कि अगर हमें 20 सीटें ज्यादा आतीं तो मोदी समेत बीजेपी के सभी नेता जेल में होते। क्या यही एक एजेंडा है क्या आपका। 60 साल के बाद तीन बार जनता ने हमें सेवा का मौका दिया, लेकिन हम नेताओं को जेल में डालने के लिए सरकार नहीं चलाते हैं। जब कोई पॉजिटिव सोच ना हो तो उनके लिए जेल में बंद करने के अलावा कोई एजेंडा नहीं होता है। ये नफरत दिखाने के अलावा कुछ और नहीं सोच सकते हैं।'

यहां देखें पीएम मोदी का पूरा संबोधन-

यह भी पढ़ें- 

डोडा में विपक्ष पर गरजे PM मोदी, बोले- 'तीन खानदानों और नौजवानों के बीच है चुनाव'

बारामूला में आतंकियों और सुरक्षाबलों के बीच एनकाउंटर जारी, 3 आतंकी ढेर