A
Hindi News जम्मू और कश्मीर 'अगर कांग्रेस-NC हमारा एजेंडा स्वीकार करने को है तैयार तो...', जानिए गठबंधन पर क्या बोलीं महबूबा मुफ्ती?

'अगर कांग्रेस-NC हमारा एजेंडा स्वीकार करने को है तैयार तो...', जानिए गठबंधन पर क्या बोलीं महबूबा मुफ्ती?

जम्मू-कश्मीर विधानसभा चुनाव को लेकर कांग्रेस और नेशनल कॉन्फ्रेंस (NC) ने गठबंधन कर लिया है। ऐसे में अब पीडीपी भी इस गठबंधन में आने को तैयार बैठी है। इस बीच, पीडीपी प्रमुख महबूबा मुफ्ती का बड़ा बयान सामने आया है।

पीडीपी नेता महबूबा मुफ्ती- India TV Hindi Image Source : PTI पीडीपी नेता महबूबा मुफ्ती

जम्मू-कश्मीर विधानसभा चुनाव को लेकर सियासी गर्मी तेज हो गई है। पीपुल्स डेमोक्रेटिक पार्टी (PDP) की प्रमुख महबूबा मुफ्ती ने रविवार को कहा कि उनकी पार्टी आगामी विधानसभा चुनाव में कांग्रेस-नेशनल कॉन्फ्रेंस (एनसी) गठबंधन का समर्थन करने को तैयार है। जम्मू -कश्मीर चुनाव में जीत की उम्मीद है, बशर्ते वे पीडीपी के एजेंडे को स्वीकार करने के लिए तैयार हों।

वे एजेंडा स्वीकार करने को तैयार तो हमारा भी समर्थन

मुफ्ती ने कहा, 'जम्मू -कश्मीर ने लोकसभा चुनाव से बीजेपी सरकार को जवाब दे दिया है कि जम्मू -कश्मीर में समस्याएं हैं। अनुच्छेद 370 को हटाने से यह और जटिल हो गया है। जब भी हम किसी पार्टी के साथ गठबंधन करते हैं तो हमारा एक मकसद, एक एजेंडा होता है। हमें क्या करना है? इसलिए मैंने कहा कि अगर वे (कांग्रेस) हमारा एजेंडा स्वीकार करने के लिए तैयार हैं तो हम उनका समर्थन करने के लिए तैयार हैं।'

हमारा एक बड़ा लक्ष्य- मुफ्ती

इससे पहले 24 अगस्त को महबूबा मुफ्ती ने टिप्पणी की थी कि उनके लिए जम्मू-कश्मीर में आगामी विधानसभा चुनाव महत्वपूर्ण हैं। पीडीपी के घोषणापत्र को लॉन्च के दौरान मुफ्ती ने कहा, 'मेरे लिए, यह चुनाव राज्य का दर्जा या सीट बंटवारे के बारे में नहीं है। हमारा एक बड़ा लक्ष्य है। हम सम्मान और समाधान के लिए लड़ रहे हैं।'

कश्मीर की समस्या का समाधान ज्यादा महत्वपूर्ण- मुफ्ती

उन्होंने आगे कहा कि गठबंधन और सीट बंटवारा दूर की बात है। मुफ्ती ने संकेत दिया कि अगर नेशनल कॉन्फ्रेंस और कांग्रेस उनके एजेंडे को अपनाने के लिए तैयार हैं तो वह उनका समर्थन करेंगी, क्योंकि कश्मीर की समस्या का समाधान किसी भी चीज से ज्यादा महत्वपूर्ण है।

अनुच्छेद 370 और 35ए को बहाल करने का वादा

बता दें कि पीडीपी ने अपने चुनाव घोषणापत्र में अनुच्छेद 370 और 35ए को बहाल करने का वादा किया है। साथ ही भारत और पाकिस्तान के बीच कूटनीतिक वार्ता शुरू करने और घाटी में कश्मीरी पंडितों की सम्मानजनक वापसी सुनिश्चित करने के प्रयासों का भी वादा किया है। 

पीडीपी को मिली थीं 28 सीटें

मालूम हो कि 2014 के विधानसभा चुनावों में जम्मू -कश्मीर में पीडीपी ने 28 सीटें जीतीं थी। भारतीय जनता पार्टी ने 25 सीटें जीतीं थी। जम्मू -कश्मीर में नेशनल कॉन्फ्रेंस (NC) ने 15 और कांग्रेस ने 12 सीटें जीतीं थी। पीडीपी और बीजेपी ने मुफ्ती मोहम्मद सईद के नेतृत्व में गठबंधन सरकार बनाई। हालांकि, 2018 में मुफ्ती मोहम्मद सईद के निधन के बाद महबूबा मुफ्ती के सत्ता में आने के बाद बीजेपी ने गठबंधन से अपना समर्थन वापस ले लिया था। 

तीन चरणों में हैं चुनाव

वहीं अब जम्मू -कश्मीर में 18, 25 सितंबर और 1 अक्टूबर को तीन चरणों में चुनाव होने हैं। वोटों की गिनती 4 अक्टूबर को होगी। अनुच्छेद 370 हटाए जाने के बाद कश्मीर में होने वाले ये पहले विधानसभा चुनाव हैं।