A
Hindi News जम्मू और कश्मीर Jammu and Kashmir Assembly elections 2024: उमर अब्दुल्ला ने जारी किया नेशनल कॉन्फ्रेस का घोषणा पत्र, जानें कौन-कौन से किए वादे

Jammu and Kashmir Assembly elections 2024: उमर अब्दुल्ला ने जारी किया नेशनल कॉन्फ्रेस का घोषणा पत्र, जानें कौन-कौन से किए वादे

Jammu and Kashmir Assembly elections 2024: जम्मू-कश्मीर विधानसभा चुनाव को लेकर तैयारियां शुरू हो गई हैं। इस बीच नेशनल कॉन्फ्रेंस के उपाध्यक्ष उमर अब्दुल्ला ने पार्टी का घोषणा पत्र जारी कर दिया है।

उमर अब्दुल्ला ने जारी किया नेशनल कॉन्फ्रेस का घोषणा पत्र।- India TV Hindi Image Source : ANI उमर अब्दुल्ला ने जारी किया नेशनल कॉन्फ्रेस का घोषणा पत्र।

श्रीनगर: नेशनल कॉन्फ्रेंस (NC) ने सोमवार को जम्मू-कश्मीर में अपना घोषणा पत्र जारी किए। इस दौरान उन्होंने विधानसभा चुनाव को लेकर कई घोषणाएं कीं। बता दें कि ये घोषणा पत्र पार्टी के उपाध्यक्ष उमर अब्दुल्ला ने एक प्रेस वार्ता के दौरान घोषणापत्र समिति के सदस्यों सहित वरिष्ठ नेताओं की उपस्थिति में जारी किया। बता दें कि जम्मू-कश्मीर की 90 सीटों पर चुनाव की घोषणा की जा चुकी है। चुनाव आयोग के अनुसार जम्मू-कश्मीर में तीन चरणों के तहत मतदान होगा। इसमें 18 सितंबर को पहले चरण, 25 सितंबर को दूसरे चरण और 1 अक्टूबर को तीसरे चरण का मतदान होगा। चुनाव के नतीजे 4 अक्टूबर को घोषित किए जाएंगे। 

अनुच्छेद 370 को लाएंगे वापस

घोषणा पत्र जारी करते हुए नेशनल कॉन्फ्रेंस के नेता उमर अब्दुल्ला ने कहा कि अनुच्छेद 370 की बहाली और जम्मू-कश्मीर के राज्य के दर्जे के साथ-साथ 2000 में तत्कालीन विधानसभा द्वारा पारित स्वायत्तता प्रस्ताव का कार्यान्वयन नेशनल कॉन्फ्रेंस के आगामी चुनावों के लिए अपने घोषणापत्र में घोषित 12 गारंटियों में से एक है। दरअसल, जून 2000 में फारूक अब्दुल्ला के नेतृत्व वाली नेशनल कॉन्फ्रेंस सरकार ने राज्य में 1953 से पहले की संवैधानिक स्थिति को बहाल करने की मांग करते हुए विधानसभा में एक प्रस्ताव पारित किया। हालांकि, तत्कालीन प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की अध्यक्षता वाले केंद्रीय मंत्रिमंडल ने इसे अस्वीकार कर दिया था। इसके अलावा मोदी सरकार ने 2019 में जम्मू-कश्मीर को विशेष दर्जा देने वाले अनुच्छेद 370 को निरस्त कर दिया और पूर्ववर्ती राज्य को दो केंद्र शासित प्रदेशों- जम्मू-कश्मीर और लद्दाख में विभाजित कर दिया।

200 यूनिट बिजली मुफ्त

घोषणा पत्र जारी करते हुए नेशनल कॉन्फ्रेंस के नेता उमर अब्दुल्ला ने कहा, ''हमारा घोषणापत्र कार्यालय में बैठकर नहीं बल्कि लोगों की राय को ध्यान में रखकर तैयार किया गया है। जम्मू-कश्मीर में बेरोजगारी की स्थिति हम सभी जानते हैं, भर्ती प्रक्रिया में धोखाधड़ी हुई और युवाओं को नौकरी नहीं मिली। हम युवाओं से व्यापक वादे कर रहे हैं और बेरोजगारी के मुद्दे पर काम करेंगे। हम पानी और बिजली के मुद्दे पर भी काम करेंगे और 200 यूनिट तक बिजली मुफ्त देंगे। कुछ लोग अधिक वादे करेंगे, लेकिन ये वादे किसी फायदे के नहीं हैं, क्योंकि वे भविष्य में सत्ता में नहीं रहने वाले हैं।"

यहां देखें पार्टी का पूरा घोषणा पत्र-

नेशनल कॉन्फ्रेंस का पूरा घोषणा पत्र

यह भी पढ़ें- 

कोलकाता डॉक्टर रेप-मर्डर मामला: आरोपी संजय रॉय का लाई डिडेक्टर टेस्ट कराएगी CBI, पूर्व प्रिंसिपल से पूछे गए ये सवाल

सिद्धारमैया के इस्तीफे की मांग, बीजेपी ने याद दिलाया 2011 का बयान