A
Hindi News जम्मू और कश्मीर कश्मीर में LoC से गायब हुआ था बीएसएफ का जवान, बिहार में अपने घर पर मिला

कश्मीर में LoC से गायब हुआ था बीएसएफ का जवान, बिहार में अपने घर पर मिला

जम्मू-कश्मीर के पुंछ जिले में LoC के पास से एक बीएसएफ का जवान अपनी पोस्ट से अचानक गायब हो गया था। लेकिन दो दिन बाद पता चला कि लापता जवान बिहार में अपने घर पर मिला।

BSF soldier- India TV Hindi Image Source : REPRESENTATIONAL IMAGE LoC से गायब हुआ था बीएसएफ का जवान

जम्मू-कश्मीर के पुंछ जिले में नियंत्रण रेखा (LoC) के पास एक फ्रंट पोस्ट से कथित रूप से बीएसएफ का एक जवान लापता हो गया था। जवान के गायब होने के दो दिन बाद सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) का वह जवान बिहार में अपने घर पर मिला। जैसे ही ये पता लगा तो सेना के अधिकारी भी दंग रह गए। अधिकारियों ने बताया कि बालाकोट सेक्टर के भरानी में अग्रिम चौकी से शुक्रवार तड़के इस जवान के लापता होने की खबर आई थी, जिसके बाद बीएसएफ ने संबंधित थाने में गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई थी। 

जवान के खिलाफ विभागीय जांच शुरू
इस मामले में एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि लापता जवान रविवार सुबह बिहार में अपने घर पर मिला। अब इस संबंध में जरूरी कार्रवाई की जा रही है। उन्होंने बताया कि बीएसएफ ने बिना अनुमति के चौकी छोड़कर चले जाने को लेकर इस जवान के खिलाफ विभागीय जांच शुरू कर दी है। गौरतलब है कि एक दिन पहले ही ये खबर आई थी कि जम्मू-कश्मीर के पुंछ जिले में नियंत्रण रेखा (एलओसी) के करीब सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) का एक जवान अपनी चौकी से लापता हो गया है। 

अपनी ड्यूटी के दौरान गायब हुआ था कांस्टेबल
अधिकारियों ने शनिवार को बताया था कि बिहार का रहने वाला कांस्टेबल शुक्रवार को उस समय लापता हो गया, जब वह बालाकोट सेक्टर में भरणी अग्रिम चौकी पर नियमित ड्यूटी पर था। अधिकारियों ने बताया था कि बीएसएफ के जवानों ने कांस्टेबल की तलाश में अभियान चलाया, लेकिन उसका कहीं पता नहीं चला। इसके बाद संबंधित पुलिस थाने में गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई गई थी। लेकिन आज पता चला कि पुंछ में अपनी पोस्ट से गायब हुआ जवान बिहार में अपने घर पर मिला तो बीएसएफ अधिकारियों के भी होश उड़ गए।

(इनपुट- PTI)

ये भी पढ़ें-

यहां राम-नाम सत्य कहने से अच्छा है घर वालों के सामने ही दम तोड़ दें... मरीज की तड़प खोल रही एमपी के अस्पतालों की पोल; VIDEO

Fact Check: मोदी सरकार नहीं चला रही फ्री सिलाई मशीन योजना, फर्जी निकली वायरल पोस्ट