A
Hindi News जम्मू और कश्मीर Kupwara Election Result 2024: जम्मू-कश्मीर की कुपवाड़ा सीट से PDP के उम्मीदवार ने दर्ज की जीत, यहां जानें वोटों का अंतर

Kupwara Election Result 2024: जम्मू-कश्मीर की कुपवाड़ा सीट से PDP के उम्मीदवार ने दर्ज की जीत, यहां जानें वोटों का अंतर

Kupwara Election Result 2024: जम्मू-कश्मीर की हॉट सीटों में से एक सीट, कुपवाड़ा विधानसभा सीट पर हुए चुनाव की गिनती पुरी हो चुकी है। 10 राउंड में हुए वोटों की गिनती के बाद उसके नतीजे भी सामने आ गए हैं।

Kupwara Assembly Election Result 2024- India TV Hindi Image Source : INDIA TV कुपवाड़ा विधानसभा चुनाव रिजल्ट

जम्मू कश्मीर के लोगों के लिए आज का दिन काफी अहम है। करीब 10 साल बाद विधानसभा चुनाव हुए जिनके नतीजों की घोषणा आज की जा रही है। राज्य में तीन अलग-अलग चरणों में सभी विधानसभा सीटों पर चुनाव हुए थे। उन्हीं में से एक विधानसभा सीट कुपवाड़ा सीट पर हुए वोटों की गिनती पूरी हो चुकी है। इस सीट पर हुए वोटों की गिनती के बाद यह स्पष्ट हो चुका है कि इस सीट पर किसने अपनी जीत दर्ज की है। आपको बता दें कि कुपवाड़ा विधानसभा सीट से JKPDP के उम्मीदवार मीर मोहम्मद फ़याज़ ने 9,797 वोटों के अंतर से जीत दर्ज की है। उन्हें कुल 27773 वोट मिले थे। वहीं चुनाव में दूसरे नंबर पर JKNC के उम्मीदवार नासिर असलम वानी रहें जिन्हें 17976 वोट मिले।

कुपवाड़ा में किसके बीच में था मुकाबला?

जम्मू कश्मीर में विधानसभा की कुल 90 सीटें हैं जिसमें से एक सीट कुपवाड़ा विधानसभा सीट है। इस सीट को हॉट सीट माना जाता है। इस विधानसभा सीट पर मुख्य मुकाबला तीन पार्टियों और उनके उम्मीदवारों के बीच में रहा। कुपवाड़ा सीट पर कड़ा मुकाबला जम्मू-कश्मीर पीपुल्स कांफ्रेंस (JKPC), जम्मू-कश्मीर नेशनल कांफ्रेंस  (JKNC) और पीडीपी (JKPDP) के बीच में देखने को मिला। इस सीट पर JKPC ने सज्जाद गनी लोन को मैदान में उतारा था तो वहीं JKNC ने नासिर असलम वानी को और PDP ने मीर मोहम्मद फ़याज़ को मैदान में उतारा था और अंत में सीट पर PDP की जीत हुई।

कुपवाड़ा सीट का चुनावी इतिहास क्या है?

आपको बता दें कि कुपवाड़ा विधानसभा सीट एक GEN सीट है जहां JKPC और JKPDP मुख्य दल हैं। साल 2014 में हुए विधानसभा चुनावों की बात करें तो उस साल JKPC के बाशिर अहमद डार ने मात्र 151 वोटों के अंतर से जीत हासिल की थी। उन्हें 34.47% वोट शेयर के साथ 24 हजार 754 वोट मिले थे। वहीं अगर बात 2008 के चुनावों की बात करें तो उस साल JKN के मीर सैफुल्लाह ने जीत हासिल की थी। उन्हें 30.07% वोट शेयर के साथ 16 हजार 696 वोट हासिल हुए थे।